ETV Bharat / bharat

भारत के गलत नक्शे के मामले उप्र में ट्विटर के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - भारत का गलत नक्शा पेश

भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें विस्तार से...

ट्विटर
ट्विटर
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 12:09 PM IST

नोएडा : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम खुर्जा नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. विश्न मानचित्र में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था. सोमवार की शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था.

बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया. यह कोई संयोग की बात नहीं है. इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं.

प्राथमिकी में ट्विटर इंडिया के प्रबंधक निदेशक मनीष माहेश्वरी और न्यूज पार्टनरशिप प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम बतौर आरोपी दिया गया है. इनके खिलाफ भादंस की धारा 502(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (गलत उद्देश्य के लिए प्रकाशन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन में ट्वीप लाइफ शीर्षक के तहत दिखाई देने वाले मानचित्र के गलत होने पर सोमवार को लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. सोशल मीडिया मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. इससे पहले ट्विटर लेह को चीन का हिस्सा दिखा चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

नोएडा : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने भारत का गलत नक्शा पेश करने के मामले में ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

बजरंग दल के एक पदाधिकारी की शिकायत के आधार पर सोमवार की शाम खुर्जा नगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. विश्न मानचित्र में केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया गया था, जिसको लेकर सोमवार को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विरोध व्यक्त किया था. सोमवार की शाम को ट्विटर ने विवादित नक्शा हटा दिया था.

बजरंग दल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, विश्व के मानचित्र में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया. यह कोई संयोग की बात नहीं है. इस कदम से मेरे सहित सभी भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं.

प्राथमिकी में ट्विटर इंडिया के प्रबंधक निदेशक मनीष माहेश्वरी और न्यूज पार्टनरशिप प्रमुख अमृता त्रिपाठी का नाम बतौर आरोपी दिया गया है. इनके खिलाफ भादंस की धारा 502(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (गलत उद्देश्य के लिए प्रकाशन) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

ट्विटर वेबसाइट के करियर सेक्शन में ट्वीप लाइफ शीर्षक के तहत दिखाई देने वाले मानचित्र के गलत होने पर सोमवार को लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. सोशल मीडिया मंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. इससे पहले ट्विटर लेह को चीन का हिस्सा दिखा चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 29, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.