ETV Bharat / bharat

AIMIM की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा मामलाः प्रत्याशी और सभा की अनुमति लेने वाले समेत अज्ञात पर FIR - गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भाषण के दरमियान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा था. दर्शक दीर्घा से हुई इस नारेबाजी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. डुमरी में चुनाव प्रचार में के दौरान ये मामला सामने आया है.

fir lodged against candidate for raising slogan of pakistan zindabad in aimim meeting for Dumri By Election
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 9:06 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 9:18 AM IST

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओवैसी की सभा में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, एआईएमआईएम प्रमुख ने लगाई फटकार

इस मामले को लेकर जिले के गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया. इसके बाद यह पाया गया कि भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था. इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में एआईएमआईएम पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्रशासन ने इसे लेकर प्रेस बयान जारी किया: इस मामले में प्रशासन प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है.

डुमरी थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टी: डुमरी के थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी की पुष्टि की है. बता दें कि बुधवार को डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था. इस सभा के दौरान एक दर्शक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने साफ कहा था कि इस मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

क्या हुआ था सभा के दौरान: बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी डुमरी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान लोगों के बीच से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. जिसके बाद असदुद्दीन ने अपना भाषण बीच में ही रोक कर उसे फटकार लगाई थी.

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ओवैसी की सभा में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, एआईएमआईएम प्रमुख ने लगाई फटकार

इस मामले को लेकर जिले के गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल के द्वारा भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया. इसके बाद यह पाया गया कि भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था. इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में एआईएमआईएम पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्रशासन ने इसे लेकर प्रेस बयान जारी किया: इस मामले में प्रशासन प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है.

डुमरी थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टी: डुमरी के थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने भी प्राथमिकी की पुष्टि की है. बता दें कि बुधवार को डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था. इस सभा के दौरान एक दर्शक ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने साफ कहा था कि इस मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

क्या हुआ था सभा के दौरान: बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी डुमरी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान लोगों के बीच से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. जिसके बाद असदुद्दीन ने अपना भाषण बीच में ही रोक कर उसे फटकार लगाई थी.

Last Updated : Aug 31, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.