ETV Bharat / bharat

यूपी : मथुरा के मंदिर में नमाज पर बवाल, चार के खिलाफ केस दर्ज - मंदिर में मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित नंद बाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का मामले सामने आया है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद मंदिर का शुद्धीकरण किया गया. जानें क्या है पूरा मामला...

fir against who offered namaz in mathura temple
मंदिर में मुस्लिम युवकों द्वारा नमाज बढ़ने पर बवाल
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:42 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मथुरा स्थित नंद गांव के नंद बाबा मंदिर में दो युवकों द्वारा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. इसके बाद मंदिर परिसर को गंगा जल से धुलवा कर हवन-पूजन कराया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं.

मंदिर का कराया गया शुद्धीकरण
फोटो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
जनपद के बरसाना थाना क्षेत्र नंद गांव नंद बाबा मंदिर परिसर में बीते शुक्रवार को दिल्ली से घूमने आए दो युवक फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नमाज अदा कर इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा दोनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. कस्बे में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. बता दें कि 30 अक्टूबर शुक्रवार को दो युवकों ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी.

नंद बाबा मंदिर में हुई धुलाई, किया गया हवन
मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने के बाद सोमवार को हिंदू संगठन और मंदिर सेवायतों ने परिसर की धुलाई की और मंदिर परिसर में हवन भी किया गया. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है मंदिर में आकर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई गई है. माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

fir against who offered namaz in mathura temple
पुलिस से की गई शिकायत

पढ़ें - राजस्थान : बैंसला के नेतृत्व में आज तय होगी गुर्जर आंदोलन की रणनीति

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद बरसाना थाने में पुलिस ने चांद मोहम्मद, फैजल खान और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं.

फोन पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय के दो युवक द्वारा नमाज अदा करने के बाद फोटो वायरल किया गया. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मथुरा स्थित नंद गांव के नंद बाबा मंदिर में दो युवकों द्वारा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है. इसके बाद मंदिर परिसर को गंगा जल से धुलवा कर हवन-पूजन कराया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई हैं.

मंदिर का कराया गया शुद्धीकरण
फोटो वायरल होने के बाद बढ़ा विवादजनपद के बरसाना थाना क्षेत्र नंद गांव नंद बाबा मंदिर परिसर में बीते शुक्रवार को दिल्ली से घूमने आए दो युवक फैजल खान और चांद मोहम्मद ने नमाज अदा कर इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा दोनों युवकों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. कस्बे में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. बता दें कि 30 अक्टूबर शुक्रवार को दो युवकों ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी.

नंद बाबा मंदिर में हुई धुलाई, किया गया हवन
मुस्लिम युवक द्वारा मंदिर परिसर में नमाज अदा करने के बाद सोमवार को हिंदू संगठन और मंदिर सेवायतों ने परिसर की धुलाई की और मंदिर परिसर में हवन भी किया गया. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है मंदिर में आकर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई गई है. माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

fir against who offered namaz in mathura temple
पुलिस से की गई शिकायत

पढ़ें - राजस्थान : बैंसला के नेतृत्व में आज तय होगी गुर्जर आंदोलन की रणनीति

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद बरसाना थाने में पुलिस ने चांद मोहम्मद, फैजल खान और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं.

फोन पर जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय के दो युवक द्वारा नमाज अदा करने के बाद फोटो वायरल किया गया. पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.