मुरादाबाद : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 20 लोगों के खिलाफ पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि 11 मार्च को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी.
क्या था मामला
समाजवादी पार्टी के ट्रेनिंग कैंप में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाग लेने के लिए मुरादाबाद में थे. जहां प्रेस वार्ता के बाद अखिलेश यादव से कुछ पत्रकार अपने सवालों का जबाब चाह रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने सवाल करने से मना किया. इसी को लेकर पत्रकारों और सुरक्षा कर्मियों में धक्का-मुक्की हो गई.
ये भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज