ETV Bharat / bharat

G20 Meeting: निर्मला सीतारमण ने चीनी समकक्ष से की मुलाकात, अहम मुद्दों पर की चर्चा - जी20 बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने चीनी समकक्ष लियू कुन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के मंत्रियों के बीच बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने और वैश्विक ऋण कमजोरियों सहित जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत विभिन्न डिलिवरेबल्स पर चर्चा की.

G20 meeting in Gandhinagar
G20 meeting in Gandhinagar
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 2:08 PM IST

गांधीनगर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मंगलवार को मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की. दोनो नेताओं ने बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने तथा वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की. जी20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक से इतर यहां दोनों मंत्रियों ने यहां मुलाकात की और अपनी अर्थव्यवस्थाओं, मुद्रास्फीति, व्यापार की स्थिति पर चर्चा की तथा आर्थिक वृद्धि व विकास के लिए एक बेहतर कारोबारी वातावरण बनाने पर जोर दिया.

  • Union Finance Minister Smt. @nsitharaman and Mr Liu Kun, Finance Minister of China, met on the sidelines of the 3rd G20 Finance Minister and Central Bank Governors #G20FMCBG meeting in Gandhinagar, today.

    The Ministers discussed #G20 Finance agenda items in context of the… pic.twitter.com/fZH4nN1YQz

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि मंत्री लियू कुन ने जी20 में भारत के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि अभी तक इसमें काफी कुछ हासिल किया गया है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'जी20 में भारत की अध्यक्षता के तहत किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर बात की, जिसमें एमडीबी को मजबूत करना, वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटना और जीपीएफआई (वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी) शामिल हैं. मंत्री लियू कुन ने भारत की जी20 अध्यक्षता में एमडीबी को मजबूत करने के लिए जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की भूमिका की भी सराहना की.'

G20 meeting in Gandhinagar
भारत-चीन के बीच अर्थव्यवस्थाओं, मुद्रास्फीति, व्यापार की स्थिति पर चर्चा की

मंत्रालय के अनुसार, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान सतत वित्त कार्य-समूह के सह-अध्यक्ष के रूप में चीन के प्रयासों की भी सराहना की.' एफएमसीबीजी की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें-

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रही जी20 बैठकों के तहत बीते रोज अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन से मुलाकात की थी. इस दौरान येलेन ने कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया में सबसे करीबी भागीदारों में से हैं और उनका देश जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत के नेतृत्व की सराहना करता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया और उन्हें भरोसा है कि आने वाले वर्षों में यह और बढ़ेगा.
(पीटीआई-भाषा)

गांधीनगर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन के अपने समकक्ष लियू कुन से मंगलवार को मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की. दोनो नेताओं ने बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने तथा वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटने के तरीकों पर भी चर्चा की. जी20 के वित्त मंत्रियों व केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की तीसरी बैठक से इतर यहां दोनों मंत्रियों ने यहां मुलाकात की और अपनी अर्थव्यवस्थाओं, मुद्रास्फीति, व्यापार की स्थिति पर चर्चा की तथा आर्थिक वृद्धि व विकास के लिए एक बेहतर कारोबारी वातावरण बनाने पर जोर दिया.

  • Union Finance Minister Smt. @nsitharaman and Mr Liu Kun, Finance Minister of China, met on the sidelines of the 3rd G20 Finance Minister and Central Bank Governors #G20FMCBG meeting in Gandhinagar, today.

    The Ministers discussed #G20 Finance agenda items in context of the… pic.twitter.com/fZH4nN1YQz

    — Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि मंत्री लियू कुन ने जी20 में भारत के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि अभी तक इसमें काफी कुछ हासिल किया गया है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'जी20 में भारत की अध्यक्षता के तहत किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर बात की, जिसमें एमडीबी को मजबूत करना, वैश्विक ऋण संबंधी समस्याओं से निपटना और जीपीएफआई (वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक साझेदारी) शामिल हैं. मंत्री लियू कुन ने भारत की जी20 अध्यक्षता में एमडीबी को मजबूत करने के लिए जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की भूमिका की भी सराहना की.'

G20 meeting in Gandhinagar
भारत-चीन के बीच अर्थव्यवस्थाओं, मुद्रास्फीति, व्यापार की स्थिति पर चर्चा की

मंत्रालय के अनुसार, 'केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान सतत वित्त कार्य-समूह के सह-अध्यक्ष के रूप में चीन के प्रयासों की भी सराहना की.' एफएमसीबीजी की दो दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें-

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में चल रही जी20 बैठकों के तहत बीते रोज अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन से मुलाकात की थी. इस दौरान येलेन ने कहा कि अमेरिका और भारत दुनिया में सबसे करीबी भागीदारों में से हैं और उनका देश जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत के नेतृत्व की सराहना करता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया और उन्हें भरोसा है कि आने वाले वर्षों में यह और बढ़ेगा.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.