ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति', वीडियो किया साझा - बीमार शक्ति कपूर को नीम करौली के चमत्‍कार का अहसास

बीमार फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर को कैंची धाम नीम करौली बाबा के चमत्‍कार का अहसास हुआ है. शक्ति कपूर ने इसे लेकर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें शक्ति कपूर नीम करौली बाबा के चमत्‍कार की बात कह रहे हैं. साथ ही शक्कत कपूर ने जल्द ही कैंची धाम आने की इच्छा भी जताई है.

Kainchi Dham Shakti Kapoor
कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति'
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:55 PM IST

कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति'

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम आश्रम विश्वविख्यात है. बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम में फिल्मी हस्तियां, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और बड़े-बड़े राजनेता तक आस्था रखते हैं. अब इस कड़ी में फिल्म अभिनेता और अपने जमाने में खलनायकों के लिए किरदार से लिए मशहूर होने वाले शक्ति कपूर का नाम भी जुड़ गया है. शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शक्ति कपूर बाबा नीम करौली महाराज के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही वे अपनी बीमारी और बाबा नीम करौली के कंबल का भी जिक्र कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अभिनेता शक्ति कपूर बीमार हो गये थे. वे बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ठीक हुए हैं. जिसके बाद शक्ति कपूर ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज के चमत्कार का एहसास की बात कही.

पढे़ं- उत्तराखंडः बाबा नीम करौली ने बदली थी स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी, Apple से भी कनेक्शन

शक्ति कपूर ने कहा उनके मित्र हरीश भारद्वाज ने उन्हें बाबा नीम करौली महाराज का कंबल प्रसाद के तौर पर भेजा था और इस कंबल ओढ़ने के बाद वे स्वस्थ हुए हैं. शक्ति कपूर ने वीडियो में इसे विस्तार से साझा किया है. शक्ति कपूर का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में शक्ति कपूर ने कहा मैं बाबा नीम करौली का आशीर्वाद जरूर लेने आऊंगा. शक्ति कपूर ने जल्द ही कैंची धाम आने की बात भी कही. शक्ति कपूर ने कहा है जो भी बाबा नीम करौली महाराज का श्रद्धा के साथ नाम लेता है, उसके काम अवश्य पूर्ण होते हैं. इसके साथ ही शक्ति कपूर ने हरीश भारद्वाज का भी आभार जताया है.

पढे़ं-कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना

बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जनपद भवाली स्थित बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम पूरे विश्व में विख्यात है. हर रोज हजारों भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं. बड़े उद्योगपति, राजनेता, खिलाड़ी भी बाबा नीम करौली के भक्त हैं, जो समय समय पर कैंची धाम पहुंचकर आशीर्वाद लेते हैं.

कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति'

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम आश्रम विश्वविख्यात है. बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम में फिल्मी हस्तियां, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और बड़े-बड़े राजनेता तक आस्था रखते हैं. अब इस कड़ी में फिल्म अभिनेता और अपने जमाने में खलनायकों के लिए किरदार से लिए मशहूर होने वाले शक्ति कपूर का नाम भी जुड़ गया है. शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शक्ति कपूर बाबा नीम करौली महाराज के बारे में बात कर रहे हैं. साथ ही वे अपनी बीमारी और बाबा नीम करौली के कंबल का भी जिक्र कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले अभिनेता शक्ति कपूर बीमार हो गये थे. वे बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ठीक हुए हैं. जिसके बाद शक्ति कपूर ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया. जिसमें उन्होंने बाबा नीम करौली महाराज के चमत्कार का एहसास की बात कही.

पढे़ं- उत्तराखंडः बाबा नीम करौली ने बदली थी स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग की जिंदगी, Apple से भी कनेक्शन

शक्ति कपूर ने कहा उनके मित्र हरीश भारद्वाज ने उन्हें बाबा नीम करौली महाराज का कंबल प्रसाद के तौर पर भेजा था और इस कंबल ओढ़ने के बाद वे स्वस्थ हुए हैं. शक्ति कपूर ने वीडियो में इसे विस्तार से साझा किया है. शक्ति कपूर का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में शक्ति कपूर ने कहा मैं बाबा नीम करौली का आशीर्वाद जरूर लेने आऊंगा. शक्ति कपूर ने जल्द ही कैंची धाम आने की बात भी कही. शक्ति कपूर ने कहा है जो भी बाबा नीम करौली महाराज का श्रद्धा के साथ नाम लेता है, उसके काम अवश्य पूर्ण होते हैं. इसके साथ ही शक्ति कपूर ने हरीश भारद्वाज का भी आभार जताया है.

पढे़ं-कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना

बता दें उत्तराखंड के नैनीताल जनपद भवाली स्थित बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम पूरे विश्व में विख्यात है. हर रोज हजारों भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं. बड़े उद्योगपति, राजनेता, खिलाड़ी भी बाबा नीम करौली के भक्त हैं, जो समय समय पर कैंची धाम पहुंचकर आशीर्वाद लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.