ETV Bharat / bharat

इस जिले में तैनात महिला आरक्षक बनेगी पुरुष, लिंग परिवर्तन कराने की मिली अनुमति - मध्य प्रदेश भोपाल की महिला आरक्षक बनेगी पुरूष

भोपाल जिला पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक अपना जेंडर चेंज (Female Constable Gender Chang) कराएगी. महिला आरक्षक ने इस संबंध में राज्य शासन ने इसके लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर (mp government approved application) लगा दी है.

female constable gender chang etv bharat
female constable gender chang etv bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:25 PM IST

भोपाल : जिला पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक अपना जेंडर चेंज (Female Constable Gender Chang) कराएगी. महिला आरक्षक ने इस संबंध में राज्य शासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर (mp government approved application) लगा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सभी संबंधित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. महिला आरक्षक फिलहाल भोपाल जिला पुलिस बल के ऑफिस में पदस्थ है.

गृह विभाग ने दी अनुमति

डॉक्टर से सलाह के बाद किया जेंडर चेंज का फैसला

भोपाल पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक को कुछ समय से अपनी बॉडी में शारीरिक बदलाव दिखाई दे रहे थे. ये बदलाव पुरुषों के शरीर में होने वाले बदलावों जैसे थे. इस संबंध में महिला आरक्षक ने डॉक्टर से सलाह ली. आरक्षक ने इस संबंध में गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल और ग्वालियर के जयारोग्य हाॅस्पिटल के स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स से कंसल्ट किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला के शरीर में हो रहे शारिरिक बदलावों को देखते हुए उसे जेंडर चेंज (female constable gender chang will became male constable) कराने की सलाह दी थी. इस संबंध में आरक्षक महिला ने गृह विभाग को ऐसा कराने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर गृह विभाग ने अनुमति दे दी है.

पढ़ेंः प्रेमी ने किसी और से की शादी तो प्रेमिका ने बनाया मर्डर का प्लान, ऐसे मंसूबों पर फिरा पानी

भोपाल : जिला पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक अपना जेंडर चेंज (Female Constable Gender Chang) कराएगी. महिला आरक्षक ने इस संबंध में राज्य शासन से इसके लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर (mp government approved application) लगा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सभी संबंधित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. महिला आरक्षक फिलहाल भोपाल जिला पुलिस बल के ऑफिस में पदस्थ है.

गृह विभाग ने दी अनुमति

डॉक्टर से सलाह के बाद किया जेंडर चेंज का फैसला

भोपाल पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक को कुछ समय से अपनी बॉडी में शारीरिक बदलाव दिखाई दे रहे थे. ये बदलाव पुरुषों के शरीर में होने वाले बदलावों जैसे थे. इस संबंध में महिला आरक्षक ने डॉक्टर से सलाह ली. आरक्षक ने इस संबंध में गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल और ग्वालियर के जयारोग्य हाॅस्पिटल के स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स से कंसल्ट किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला के शरीर में हो रहे शारिरिक बदलावों को देखते हुए उसे जेंडर चेंज (female constable gender chang will became male constable) कराने की सलाह दी थी. इस संबंध में आरक्षक महिला ने गृह विभाग को ऐसा कराने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर गृह विभाग ने अनुमति दे दी है.

पढ़ेंः प्रेमी ने किसी और से की शादी तो प्रेमिका ने बनाया मर्डर का प्लान, ऐसे मंसूबों पर फिरा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.