ETV Bharat / bharat

बिहार: थैले में बेटे का शव लेकर 3 किमी पैदल चला पिता - थैले में बेटे का शव लेकर 3 किमी पैदल चला पिता

हाथ में प्लास्टिक का थैला और उसमें किशोर का शव लिए पैदल चलते लोगों की यह तस्वीर बिहार के कटिहार जिले की है. जहां कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला.

father reached for post mortem in plastic bag
थैले में बेटे का शव लेकर 3 किमी पैदल चला पिता
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:50 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा.

बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा

हद तो तब हो गई कि पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को सबकुछ सामान्य बताया. पोस्टमार्टम के लिये शव को सदर अस्पताल भेजने की बात कही, लेकिन जब मामले की पोल खुली तो बेचारे अधिकारी महोदय, बयान से यू टर्न ले जांच की बात करने लगे.

हाथ में प्लास्टिक का थैला और उसमें किशोर का शव लिए पैदल चलते लोगों की यह तस्वीर बिहार के कटिहार जिले की है. जहां कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शव के पहचान में जुट गयी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत, मची सनसनी

काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की पहचान नौगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय हरिओम यादव के रूप में हुई.

कटिहारः बिहार के कटिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा.

बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा

हद तो तब हो गई कि पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को सबकुछ सामान्य बताया. पोस्टमार्टम के लिये शव को सदर अस्पताल भेजने की बात कही, लेकिन जब मामले की पोल खुली तो बेचारे अधिकारी महोदय, बयान से यू टर्न ले जांच की बात करने लगे.

हाथ में प्लास्टिक का थैला और उसमें किशोर का शव लिए पैदल चलते लोगों की यह तस्वीर बिहार के कटिहार जिले की है. जहां कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शव के पहचान में जुट गयी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत, मची सनसनी

काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की पहचान नौगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय हरिओम यादव के रूप में हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.