सीतापुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में 7 बच्चों के पिता के पांचवें निकाह का मामला (father of 7 children reached for fifth marriage) सामने आया है. चोरी-छिपे हो रहे निकाह के दौरान उसके सातों बच्चों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और पिता की जमकर धुनाई कर दी. पिता और बच्चों के हंगामे के बीच शादी के लिए आई पांचवी दुल्हन मौका देखते ही फरार हो गई. पुलिस ने मौके से पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि बच्चों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नगरा इलाके का है. यहां के मोहल्ला पटिया निवासी 45 वर्षीय शफी अहमद ने (father reached for fifth marriage in sitapur) मंगलवार रात चोरी-छिपे निकाह करने जा रहा था. इस बात की भनक शफी अहमद के सातों बच्चों को भनक लग गई और मां के साथ मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचकर बच्चों ने जमकर हंगामा काटा. बच्चों का कहना है कि पिता ने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. दूसरी शादी के बाद मां ने 7 बच्चों को जन्म दिया. बच्चों का आरोप है कि सबसे छिपकर पिता ने तीसरी और चौथी शादी भी की और दोनों को हज पर भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- निकाह से पहले दूल्हे के बारे में पता चली ये सच्चाई, बिना दुल्हन के ही लौटी बारात
बच्चों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से उनके पिता उन्हें खर्चा नहीं दे रहे थे. आज पांचवी शादी करने जा रहे थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. कोतवाली इंस्पेक्टर तेज प्रकाश सिंह का कहना है कि बच्चों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गोंडा में दलित प्रेमी युगल ने कोर्ट में की शादी तो प्रधान प्रतिनिधि ने घर में लगवाया ताला, वीडियो वायरल