कोझिकोड : केरल के कोझिकोड में एक पिता के द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता की मां ने अपने पति को गिरफ्तार की पुलिस से गुहार लगाई है. घटना कोझिकोड के कुन्नमंगलम की है.
इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस की उदासीनता की वजह से आरोपी विदेश भागने में सफल रहा. साथ ही यह भी कहा गया है कि आरोपी छुट्टी पर आया हुआ था और इसी दौरान उसने बदसलूकी की. शिकायत में कहा गया है कि पिता ने मोबाइल पर बेटी को अश्लील वीडियो दिखाया और फिर उसे गलत तरीके से छुआ. बेटी द्वारा इसका विरोध किया तो पिता ने उसकी मां और छोटी बहन को जान से मारने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता मां ने कहा कि उसने बेटी के स्कूल के अधिकारियों से उसके रवैये में आये बदलाव के बारे में पूछताछ की. मां का कहना था कि बच्ची पहले काफी एक्टिव और होशियार थी लेकिन वह बाद में उदास रहने लगी थी. इस पर स्कूल के अधिकारियों ने बच्चे से बात की तो बच्ची ने उन्हें उत्पीड़न के बारे में बताया. इसके बाद स्कूल के अधिकारियों ने पीड़िता की मां को बताया. शिकायतकर्ता ने कहा कि मामले में उसने 28 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कुछ नहीं किया.
पीड़ित बेटी की मां ने कहा कि उसके पति का परिवार अब उसे अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है और उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है.
ये भी पढ़ें - तेलंगाना: कोटि सरकारी अस्पताल को 16 साल की रेप पीड़िता के गर्भपात का HC ने दिया निर्देश