ETV Bharat / bharat

ग्रेनेड हमले में बच्चे की मौत पर फारूक अब्दुल्ला बोले-बंद होनी चाहिए हिंसा - जेकेपीसी

राजौरी में गुरुवार को भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर हुए ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है. अब्दुल्ला ने कहा कि हिंसा अब बंद होनी चाहिए.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 3:19 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने राजौरी में भाजपा नेता के घर पर गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत की निंदा की है. उन्होंने मृतक के परिवार से संवेदना जताई है.

उन्होंने कहा, 'किसी रूप में हिंसा से लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ती हैं. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं, उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना करता हूं और हिंसा में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा अब बंद होनी चाहिए. उमर ने कहा कि 'मैं इस जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं और हिंसा अब बंद होनी चाहिए. हमले के षड्यंत्रकारियों पर कानून का शिकंजा कसना चाहिए.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, चार घायल

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के नेता सज्जाद लोन ने भी हमले की निंदा की. जिले के खांदली इलाके में गुरुवार की रात को भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और उनके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने राजौरी में भाजपा नेता के घर पर गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत की निंदा की है. उन्होंने मृतक के परिवार से संवेदना जताई है.

उन्होंने कहा, 'किसी रूप में हिंसा से लोगों को काफी तकलीफें उठानी पड़ती हैं. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताता हूं, उन्हें इस क्षति को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना करता हूं और हिंसा में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा अब बंद होनी चाहिए. उमर ने कहा कि 'मैं इस जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं और हिंसा अब बंद होनी चाहिए. हमले के षड्यंत्रकारियों पर कानून का शिकंजा कसना चाहिए.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, चार घायल

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के नेता सज्जाद लोन ने भी हमले की निंदा की. जिले के खांदली इलाके में गुरुवार की रात को भाजपा नेता जसबीर सिंह के घर पर ग्रेनेड हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी और उनके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.