चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि किसानों को यह समझना चाहिए कि नए कृषि कानूनों से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा. वे कृषि कानूनों को लागू करने दें. यदि वे लाभकारी नहीं पाए गए, तो सरकार उनमें संशोधन करेगी.
इसके अलावा, सीएम खट्टर ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम कृषि, वन, खदान आदि जैसे विभिन्न विभागों में हवाई सर्वेक्षण करने के लिए हरियाणा ड्रोन निगम (Drone Corporation of Haryana) बनाने की योजना बना रहे हैं. इन सर्वेक्षणों को करने के लिए 200 ड्रोन खरीदे जाएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं और सहायता, परिवार पहचान पत्र के रजिस्ट्रेशन के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंच जाएगी. अपात्र व्यक्ति नहीं ले सकता. उन्होंने कहा कि कई बार लोग डबल फायदे उठाते हैं, लेकिन इससे एक योजना का लाभ एक व्यक्ति एक बार ही ले पाएगा. हमने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है.
(एजेंसी)