चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चरखी दादरी जिले में करीब 26 करोड़ की छह परियोजनओं का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और सीएम की ओर से शिलान्यास किया. सांसद के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना पर खाप और किसान संगठनों ने लघु सचिवालय पहुंचकर काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन किया.
किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद अपने कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर पिछले गेट से निकल गए. हालांकि लघु सचिवालय के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे. बता दें कि फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व किसान नेता राजू मान की अगुवाई में किसान लघु सचिवालय पहुंचे और काले झंडों के साथ सांसद धर्मबीर सिंह का विरोध किया.
किसानों के विरोध को देखते हुए लघु सचिवालय के चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. बावजूद इसके किसान लघु सचिवालय के अंदर प्रवेश कर गए और प्रदर्शन करते हुए सांसद के कार्यक्रम का विरोध किया.
पढ़ेंं - राजस्थान में कुशासन के खिलाफ जनता उपचुनाव में मतदान करेगी : अरुण सिंह
किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद को कार्यक्रम बीच में छोड़कर पिछले गेट से निकलना पड़ा. किसानों ने कहा कि भाजपा-जेजेपी नेताओं का बहिष्कार किया गया है. कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.