ETV Bharat / bharat

शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में फिर लौटी भीड़, किसानों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के 118वें दिन 23 मार्च को शहीदों के नाम पर मनाये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यहां भारी भीड़ एकत्रित होती दिखाई दी.

शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में फिर लौटी भीड़
शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में फिर लौटी भीड़
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : शहीदी दिवस पर मंगलवार को किसान आंदोलन में भारी भीड़ उमड़ी. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के 118वें दिन 23 मार्च को शहीदों के नाम पर मनाये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यहां भारी भीड़ एकत्रित होती दिखाई दी.

बता दें कि यह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का 90वां शहीदी दिवस है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के लोक कलाकारों ने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां आम दिन पर किसान आंदोलन में भीड़ कम होती दिखाई दे रही थी. वहीं शहीद दिवस के मौके पर पंजाब और हरियाणा से एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने शुरू हुए और शाम पांच बजे तक यहां आंदोलन के शुरुआत जैसी संख्या दिख रही थी.

जानकारी देते संवाददाता

इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आज के दिन मुख्य रूप से किसानों को ले कर शहीद भगत सिंह के विचारों पर बात की जाएगी. भगत सिंह किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ थे.

दूसरी तरफ देश में अलग अलग स्थानों पर भी आज शहीदी दिवस पर किसानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गाजीपुर किसान आंदोलन स्थल पर किसान संगठनों ने पगड़ी लंगर का आयोजन किया. टीकरी बॉर्डर और शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी शहीद दिवस पर विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शहीदी दिवस पर लोगों को लामबंध कर किसान मोर्चा एक बार फिर संख्या बल का प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आंदोलन की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है. जब से संयुक्त किसान मोर्चा ने अलग अलग राज्यों में किसान महापंचायतों का आयोजन शुरू किया है, मोर्चा के शीर्ष नेता महापंचायतों में जाने लगे हैं और बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में इस कारण भी संख्या कम होने लगी है. ऐसे में किसान मोर्चा एक बार फिर दिल्ली के बोर्डरों पर पिछले 118 दिन से चल रहे आंदोलन में नई जान फूँकने का प्रयास कर रहा है.

पढे़ं - पटना : आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

26 मार्च को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिये भी लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है और ऐसे में आज शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम भी आंदोलन में जोश बरकरार रखने का एक प्रयास है.

नई दिल्ली : शहीदी दिवस पर मंगलवार को किसान आंदोलन में भारी भीड़ उमड़ी. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन के 118वें दिन 23 मार्च को शहीदों के नाम पर मनाये जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यहां भारी भीड़ एकत्रित होती दिखाई दी.

बता दें कि यह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का 90वां शहीदी दिवस है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के लोक कलाकारों ने सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां आम दिन पर किसान आंदोलन में भीड़ कम होती दिखाई दे रही थी. वहीं शहीद दिवस के मौके पर पंजाब और हरियाणा से एक बार फिर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने शुरू हुए और शाम पांच बजे तक यहां आंदोलन के शुरुआत जैसी संख्या दिख रही थी.

जानकारी देते संवाददाता

इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आज के दिन मुख्य रूप से किसानों को ले कर शहीद भगत सिंह के विचारों पर बात की जाएगी. भगत सिंह किसानों के साथ अन्याय के खिलाफ थे.

दूसरी तरफ देश में अलग अलग स्थानों पर भी आज शहीदी दिवस पर किसानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गाजीपुर किसान आंदोलन स्थल पर किसान संगठनों ने पगड़ी लंगर का आयोजन किया. टीकरी बॉर्डर और शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी शहीद दिवस पर विशेष कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शहीदी दिवस पर लोगों को लामबंध कर किसान मोर्चा एक बार फिर संख्या बल का प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आंदोलन की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है. जब से संयुक्त किसान मोर्चा ने अलग अलग राज्यों में किसान महापंचायतों का आयोजन शुरू किया है, मोर्चा के शीर्ष नेता महापंचायतों में जाने लगे हैं और बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में इस कारण भी संख्या कम होने लगी है. ऐसे में किसान मोर्चा एक बार फिर दिल्ली के बोर्डरों पर पिछले 118 दिन से चल रहे आंदोलन में नई जान फूँकने का प्रयास कर रहा है.

पढे़ं - पटना : आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

26 मार्च को भारत बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिये भी लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है और ऐसे में आज शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम भी आंदोलन में जोश बरकरार रखने का एक प्रयास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.