अमृतसर: अटारी-वाघा बॉर्डर से सटे महवा गांव में पूर्व फौजी किसान बिक्रमजीत सिंह के खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा हुआ मिला है. पाकिस्तानी ड्रोन मिलते ही किसानों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व बीएसएफ के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
किसान कबल सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर दो बजे पूर्व सैनिक बिक्रमजीत सिंह कंबाइन मशीन से अपनी फसल की कटाई कर रहे थे, तभी वाहन में एक संदिग्ध वस्तु नजर आई. जब उन्होंने चेक किया तो वह ड्रोन निकला. इस संबंध में उन्होंने तुरंत घरिंडा थाने की पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों को सूचना दी. उनकी सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
किसान के मुताबिक करीब डेढ़ माह पुराना ड्रोन: किसान नेता ने कहा कि यह ड्रोन यहां करीब डेढ़ महीने से पड़ा होगा, क्योंकि फसल पकने के कारण ड्रोन को किसी ने नहीं देखा. पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने तलाशी अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- BSF Fired on Pakistani Drone: बीएसएफ जवानों ने लगातार दूसरे दिन बरामद की 3 किलो हेरोइन, कीमत 21 करोड़
किसान कबल सिंह ने बताया कि उनका गांव पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है, जिससे उनको खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके खेत कंटीले तारों से सटे हुए हैं. ऐसे में आए दिन पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिए प्रतिबंधित सामान भारतीय सीमा में गिराते हैं. उन्होंने बताया कि ड्रोन मिलते ही पुलिस और बीएसएफ को सूचना दी.
आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ भारतीय सीमा में भेजते हैं. बीते दिनों लगातार दो दिन तक 21-21 करोड़ कीमत की तीन-तीन किलो हेरोइन मिली है, जिसको बीएसएफ जवानों ने अपने जब्जे में ले लिया था.