नई दिल्ली/चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता विद्यारानी दनोदा के वायरल वीडियो को लेकर घमासान शुरू हो गया है. इस बयान के बाद से जहां बीजेपी ने कांग्रेस को घेर लिया है तो वहीं अब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी प्रतिक्रिया दी है.
राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन में शराब का क्या इस्तेमाल है. मुझे नहीं पता कि वह ऐसी टिप्पणी क्यों कर रही है. टिकैत ने कहा कि ऐसे लोगों को किसान आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है. विद्या रानी को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए ये गलत है. ऐसे लोग अपने आंदोलन में जो चाहें, वितरित कर सकते हैं.
बता दें कि, जींद के नरवाना में कांग्रेस नेता विद्यारानी दनोदा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में विद्यारानी किसान आंदोलन का जिक्र करती हुई सुनाई दे रही हैं. वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आंदोलन में शराब पहुंचाने की अपील कर रही हैं.
महिला कांग्रेस नेता कह रही हैं कि किसान आंदोलन को दोबारा खड़ा करने के लिए धरने पर मौजूद लोगों को पैसा, सब्जी और शराब भी दी जाए. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विद्यारानी दनोदा जींद के नरवाना से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं हैं.