ETV Bharat / bharat

पिता ने हेलीकॉप्टर से किया बेटी को विदा, गांव में उतारने की नहीं मिली इजाजत तो गया एयरपोर्ट पहुंचे

Unique Wedding In Gaya : गया में एक पिता अपनी डॉक्टर बेटी को हेलिकॉप्टर से विदा करने गया एयरपोर्ट पहुंचे थे. पिता का कहना था कि जहानाबाद के डीएम और एसपी ने उनके गांव में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी. इस कारण मजबूरन गया एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करने पहुंचे है. पढ़ें पूरी खबर..

हेलिकॉप्टर से विदाई
हेलिकॉप्टर से विदाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:28 PM IST

गया में दुल्हन की हेलिकॉप्टर से विदाई

गया : बिहार के गया में एक पिता ने अपनी डॉक्टर पुत्री की शादी के बाद विदाई हेलीकॉप्टर से की. दुल्हिनया के घर जहानाबाद के गांव में जब हेलीकॉप्टर से विदाई की इजाजत नहीं मिली, तो गया एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से विदाई की. पूर्व के संकल्प के मुताबिक वादा करने वाले पिता ने हेलीकॉप्टर के पांच चक्कर अपने गांव में लगवाए. इसके बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई.

संकल्प लिया था- डॉक्टर बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा : जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत मोदीनीपुर गांव है. जानकारी के अनुसार मोदीनीपुर गांंव के रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा कुमारी की शादी पीएमसीएच पटना में पोस्टेड विवेक कुमार के साथ तय की. जहानाबाद के रहने वाले रामानंद दास ने अपनी बेटी मेघा कुमारी की शादी करने को लेकर संकल्प लिया था कि जब वह विदाई करेंगे तो हेलीकॉप्टर से करेंगे.

जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने नहीं दी लैंडिंग की इजाजत : शादी की बेला आ गई. शादी भी हो गई और पूर्व के वादे के अनुसार शादी के बाद दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भी तय कर दिया गया. परिजनों की मानें तो सब कुछ तय हो गया था. हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन की विदाई दूल्हे राजा के साथ होनी थी. किंतु ऐन वक्त पर जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने इसकी परमिशन नहीं दी. इस कारण हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना टूटने लगा था.

वीडियो कॉल से बेटी को हेलिकॉप्टर पर जाते देखते परिजन
वीडियो कॉल से बेटी को हेलिकॉप्टर पर जाते देखते परिजन

बोधगया में हुई धूमधाम से शादी : बोधगया में धूमधाम से शादी मनाने के बाद जब दूल्हा- दुल्हन जहानाबाद को पहुंचे थे, तो उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से होनी थी, लेकिन डीएम-एसएसपी के इजाजत नहीं मिलने के कारण उनका सपना टूटने लगा. किंतु पिता ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने गया एयरपोर्ट से अपनी दुल्हनिया बेटी की विदाई करने की ठानी. मंगलवार को गया एयरपोर्ट से बेटी की दूल्हे राजा के साथ विदाई की.

पिता ने बेटी की हेलिकॉप्टर से विदाई का लिया था संकल्प : पिता ने जो संकल्प लिया था कि अपनी बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा और गांव से करूंगा. उसे लेकर हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट से दुल्हा- दुल्हन को लेकर जहानाबाद के गांव पहुंचा और जहानाबाद स्थित दुल्हनिया के घर मोदीनीपुर गांव के पांच चक्कर हेलीकॉप्टर से लगाए गए, ताकि लोग यह जानें कि उनकी बेटी की विदाई दूल्हे के साथ हेलीकॉप्टर से की गई है.

हेलिकॉप्टर ने लगाया गांव का पांच चक्कर : दूल्हा-दुल्हन उस हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर ने जहानाबाद में पांच चक्कर लगाए और फिर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए. गया एयरपोर्ट से जहानाबाद के गांव में हेलीकॉप्टर से दूल्हा विवेक कुमार और दुल्हन मेघा कुमारी की विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

पिता को नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री : गया एयरपोर्ट पर रनवे में जाकर दुल्हनिया बेटी मेघा को दूल्हे राजा विवेक के साथ अपनी आंखों के सामने विदाई करने का सपना पिता का अधूरा रह गया. पिता रामानंद दास का सपना था कि वह अपनी आंखों के सामने बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करें, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने इसपर रोक लगा दी. इसके बाद वीडियो कॉलिंग से पिता रामानंद दास और समेत अन्य परिवार के लोगों ने इस अजीबोगरीब हेलीकॉप्टर से विदाई वाली शादी को पूरा होते देखा. यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

"जब मेरी बेटी डाॅक्टर बनी. उसी समय मैंने तय कर लिया था कि मैं अपनी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करूंगा. लेकिन जहानाबाद के डीएम और एसपी को क्या खतरा हुआ कि मेरे गांव में हेलिकॉप्टर को उतरने का परमिशन नहीं दिया. जहानाबाद के डीएम और एसपी ने मुझे अनुसूचित जाति समझकर या क्या समझा कि मुझे हेलिकॉप्टर उतारने का परमिशन नहीं दिया."- रामानंद दास, दुल्हन मेघा के पिता

ये भी पढ़ें : नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव

गया में दुल्हन की हेलिकॉप्टर से विदाई

गया : बिहार के गया में एक पिता ने अपनी डॉक्टर पुत्री की शादी के बाद विदाई हेलीकॉप्टर से की. दुल्हिनया के घर जहानाबाद के गांव में जब हेलीकॉप्टर से विदाई की इजाजत नहीं मिली, तो गया एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से विदाई की. पूर्व के संकल्प के मुताबिक वादा करने वाले पिता ने हेलीकॉप्टर के पांच चक्कर अपने गांव में लगवाए. इसके बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई.

संकल्प लिया था- डॉक्टर बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा : जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत मोदीनीपुर गांव है. जानकारी के अनुसार मोदीनीपुर गांंव के रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा कुमारी की शादी पीएमसीएच पटना में पोस्टेड विवेक कुमार के साथ तय की. जहानाबाद के रहने वाले रामानंद दास ने अपनी बेटी मेघा कुमारी की शादी करने को लेकर संकल्प लिया था कि जब वह विदाई करेंगे तो हेलीकॉप्टर से करेंगे.

जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने नहीं दी लैंडिंग की इजाजत : शादी की बेला आ गई. शादी भी हो गई और पूर्व के वादे के अनुसार शादी के बाद दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भी तय कर दिया गया. परिजनों की मानें तो सब कुछ तय हो गया था. हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन की विदाई दूल्हे राजा के साथ होनी थी. किंतु ऐन वक्त पर जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने इसकी परमिशन नहीं दी. इस कारण हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना टूटने लगा था.

वीडियो कॉल से बेटी को हेलिकॉप्टर पर जाते देखते परिजन
वीडियो कॉल से बेटी को हेलिकॉप्टर पर जाते देखते परिजन

बोधगया में हुई धूमधाम से शादी : बोधगया में धूमधाम से शादी मनाने के बाद जब दूल्हा- दुल्हन जहानाबाद को पहुंचे थे, तो उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से होनी थी, लेकिन डीएम-एसएसपी के इजाजत नहीं मिलने के कारण उनका सपना टूटने लगा. किंतु पिता ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने गया एयरपोर्ट से अपनी दुल्हनिया बेटी की विदाई करने की ठानी. मंगलवार को गया एयरपोर्ट से बेटी की दूल्हे राजा के साथ विदाई की.

पिता ने बेटी की हेलिकॉप्टर से विदाई का लिया था संकल्प : पिता ने जो संकल्प लिया था कि अपनी बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा और गांव से करूंगा. उसे लेकर हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट से दुल्हा- दुल्हन को लेकर जहानाबाद के गांव पहुंचा और जहानाबाद स्थित दुल्हनिया के घर मोदीनीपुर गांव के पांच चक्कर हेलीकॉप्टर से लगाए गए, ताकि लोग यह जानें कि उनकी बेटी की विदाई दूल्हे के साथ हेलीकॉप्टर से की गई है.

हेलिकॉप्टर ने लगाया गांव का पांच चक्कर : दूल्हा-दुल्हन उस हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर ने जहानाबाद में पांच चक्कर लगाए और फिर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए. गया एयरपोर्ट से जहानाबाद के गांव में हेलीकॉप्टर से दूल्हा विवेक कुमार और दुल्हन मेघा कुमारी की विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

पिता को नहीं मिली एयरपोर्ट के अंदर एंट्री : गया एयरपोर्ट पर रनवे में जाकर दुल्हनिया बेटी मेघा को दूल्हे राजा विवेक के साथ अपनी आंखों के सामने विदाई करने का सपना पिता का अधूरा रह गया. पिता रामानंद दास का सपना था कि वह अपनी आंखों के सामने बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करें, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने इसपर रोक लगा दी. इसके बाद वीडियो कॉलिंग से पिता रामानंद दास और समेत अन्य परिवार के लोगों ने इस अजीबोगरीब हेलीकॉप्टर से विदाई वाली शादी को पूरा होते देखा. यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

"जब मेरी बेटी डाॅक्टर बनी. उसी समय मैंने तय कर लिया था कि मैं अपनी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करूंगा. लेकिन जहानाबाद के डीएम और एसपी को क्या खतरा हुआ कि मेरे गांव में हेलिकॉप्टर को उतरने का परमिशन नहीं दिया. जहानाबाद के डीएम और एसपी ने मुझे अनुसूचित जाति समझकर या क्या समझा कि मुझे हेलिकॉप्टर उतारने का परमिशन नहीं दिया."- रामानंद दास, दुल्हन मेघा के पिता

ये भी पढ़ें : नामांकन करने में आई दिक्कत तो बिना लगन कर ली शादी, अब 'नयकी दुल्हनिया' लड़ेगी मुखिया का चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.