फरक्का : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के फरक्का में एक महिला को ससुरालवालों के द्वारा परीक्षा दिए जाने की इजाजत नहीं दिए जाने से परेशान महिला ने थाने जाकर पुलिस से संपर्क किया. इतना ही नहीं फरक्का में हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए महिला घर से भागकर पुलिस के पास पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल के लोग उसकी परीक्षा देने के खिलाफ हैं. उसने परीक्षा में शामिल होने से रोकने की शिकायत की.
मुर्शिदाबाद के फरक्का थाना क्षेत्र के बिंदुग्राम की रहने वाली सुल्ताना खातून हाई स्कूल की छात्रा है. हालांकि परीक्षा में शामिल होने के लिए उसके एडमिट कार्ड सहित अन्य जरूरी कागज को ससुरालवालों ने छिपा दिया था. मामले को समझने के बाद पुलिस ने न्यू फरक्का हायर सेकेंडरी में उसके अंग्रेजी की परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की. बताया जाता है कि 20 वर्षीय सुल्ताना खातून की शादी बिंदुग्राम निवासी बंटी शेख से हुई है.
बताया जाता है कि सुल्ताना ने संयोग से 14 मार्च को पहले दिन परीक्षा दी थी, लेकिन इसके बाद उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके परीक्षा दिए जाने का विरोध किया. इसके बावजूद भी सुल्ताना परीक्षा देने के लिए अड़ी हुई थी. इसी बात को लेकर उसका ससुरालवालों से जमकर विवाद हो गया. इस पर सुल्ताना के ससुरालवालों ने उसका एडमिट कार्ड और किताबे छिपाने के साथ ही उसे बंद कर दिया था. किसी तरह से वह गुरुवार सुबह भागकर फरक्का थाने पहुंची और पुलिस से अपनी आपबीती बताई. उसके बाद पुलिस की पहल के चलते सुल्ताना परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें - 56 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, बनना चाहते हैं वकील