वेल्लोर : तमिलनाडु में एक लुटेरी दुल्हन, उसके रिश्तेदार और दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला सातवीं शादी करने की तैयारी कर रही थी कि छठे पति की मदद से उसे दबोच लिया गया. वह शादी के कुछ दिन बाद ही जेवर-सामान समेटकर फरार हो जाती थी.
धनपाल नमक्कल जिले (Namakkal tamil nadu) के परमथिवेल्लोर के पास कालीपलयम का रहने वाला है. इस महीने की शुरुआत में 7 तारीख को धनपाल की शादी मदुरै जिले की संध्या (उम्र 26) से हुई थी. लड़की पक्ष के कुछ ही लोग शादी में शामिल हुए थे. धनपाल ने शादी कराने वाले दलाल को बदले में डेढ़ लाख रुपये दिए थे. कुछ ही दिनों बाद संध्या धनपाल के घर से लापता हो गई. वह धनपाल के घर से जेवर और कीमती सामान भी ले गई. धनपाल ने उसका और परिवार-रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर मिलाया तो वह भी ऑफ थे.
इस पर धनपाल ने परमथी वेल्लोर पुलिस को शिकायत दी. घटना के कुछ दिनों बाद ही परमती वेल्लोर में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति को एक युवती का फोटो आया, जो दलाल के माध्यम से दुल्हन की तलाश में था. रिश्ता दलाल धनलक्ष्मी के माध्यम से आया था. इसका पता जब धनपाल को लगा तो वह युवती का फोटो देखने पहुंच गया. धनपाल ये देखकर दंग रह गया कि फोटो और किसी की नहीं बल्कि उसकी पत्नी संध्या की थी. बस फिर क्या था धनपाल ने उस युवक के साथ मिलकर संध्या को पकड़ने का प्लान बनाया. उस युवक ने रिश्ते के लिए हां कह दी.
22 तारीख को थिरुचेंगोड में दोनों की शादी होने वाली थी. वहां धनपाल उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहा था. जैसी ही लुटेरी दुल्हन और दलाल पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. संध्या के साथ उसके रिश्तेदार अय्यपन, जयवेल और दलाल धनलक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.
धनपाल से पहले भी संध्या की पांच शादी हो चुकी हैं. वह और उसके रिश्तेदार समेत दलाल सभी इस विवाह धोखाधड़ी का हिस्सा थे. शादी कर एक दो दिन में लूट का सामान लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस एक अन्य आरोपी दलाल बालमुरुगन की तलाश कर रही है जो शादी में धोखाधड़ी का हिस्सा है.
पढ़ें- राजस्थानः हर 10 दिन में दूल्हा बदल लेती है ये लुटेरी दुल्हन, शादी सिर्फ कुंवारे लड़कों से...