नागपुर : भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा- Bharatiya Janata Party-BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि उनके महाराष्ट्र की राजनीति (politics of Maharashtra) छोड़कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है. कुछ अटकलें थीं कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Maharashtra) तथा फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस को दिल्ली बुलाया जा सकता है.
उन्होंने यहां पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि ऐसी चर्चा हमेशा होती है. हमारी पार्टी में हर कोई हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कहे का पालन करता है.
पढ़ें : दो दिन का मानसून सत्र आयोजित कर जन सरोकार के मुद्दों से भाग रही महाराष्ट्र सरकार: फडणवीस
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि, जो लोग भाजपा और महाराष्ट्र की राजनीति को समझते हैं, वे जानते हैं कि मेरे राज्य छोड़ने की कोई संभावना नहीं है. पार्टी नेता गोपीचंद पडलकर की कार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि कुछ लोग पडलकर के काम से परेशान हैं.
(पीटीआई-भाषा)