अमृतसर: यहां दरबार साहिब के पास शनिवार देर रात जोरदार धमाका हुआ जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन के बाद पुलिस ने किसी बम विस्फोट से इनकार किया और कहा कि पास के रेस्टोरेंट में कोयला चिमनी में विस्फोट हुआ. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि अचानक धमाका हुआ और आग का गोला देखा गया. कांच के टुकड़े लगने से वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए. घायलों का तुरंत इलाज कराया गया.
वहां आराम कर रहे तीर्थयात्री और बाहर से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि अचानक तेज धमाका हुआ. लोगों को कुछ समझ में नहीं आया कि ये कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ पत्थर और कांच के टुकड़े वहां मौजूद लोगों को लगे. घटना के समय कुछ बाहर से आए श्रद्धालु भी मौजूद थे. कुछ बच्चियां भी पत्थर लगने से घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद आग की लपटें और धुआं निकलते देखा गया. लोगों को गैस सिलेंडर फटने की आशंका हुई.
ये भी पढ़ें- Punjab Police : पंजाब पुलिस ने विदेशी आतंकवादियों से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोई बम धमाका नहीं हुआ है. दरबार साहिब के बाहर पार्किंग में एक बड़ा शीशा लगा हुआ था, जो फट गया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान बम विस्फोट से जुड़ा कोई सामान नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार पार्किंग के बगल में एक रेस्टोरेंट है, जिसकी चिमनी ज्यादा गर्म होने के कारण उसमें गैस बन गई और विस्फोट हो गया. इसके चलते पास में लगा शीशा टूट गया.