नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. ज्यादातर सर्वे गुजरात में भाजपा की प्रचंड बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं. यानी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बना सकती है, तो हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं.
सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है. 'इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को 129 से 151 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती हैं.
'एबीपी-सी वोटर' के सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 128 से 140 सीट प्राप्त हो सकती है, तो कांग्रेस को 31 से 43 सीट के साथ संतोष करना पड़ सकता है. आप को तीन से 11 सीट मिल सकती है.
'न्यूज एक्स-जन की बात' के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि गुजरात में भाजपा को 117 से 140 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस के खाते में 34 से 51 सीट आ सकती हैं. आप को 6-13 सीट मिलने का अनुमान है.
'रिपब्लिक टीवी-पीमार्क' के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 128 से 148 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 2-10 सीट मिल सकती है.
पी मार्क-रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक वोट प्रतिशत के बात करें तो बीजेपी को कुल वोटों में से 48.2 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. कांग्रेस को 32.6 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी 15.4 प्रतिशत और अन्य को 3.8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
पीमार्क-रिपब्लिक एग्जिट पोल के आंकड़े गुजरात के सभी 4 क्षेत्रों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त देते हैं. जबकि भगवा पार्टी के उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में अपना प्रभुत्व जारी रखने की संभावना है, इसे सौराष्ट्र-कच्छ में भारी लाभ होने का अनुमान है, जहां कांग्रेस ने पिछली बार पाटीदार आंदोलन के कारण अधिक सीटें जीती थीं. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस मध्य गुजरात में अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार है, लेकिन शेष क्षेत्रों में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बीच, AAP को सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात से अपनी अधिकतम सीटें जीतने का अनुमान है.
टीवी9 के एग्जिट पोल ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 125-130 सीटों के साथ जीत की भविष्यवाणी की, जबकि कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने की उम्मीद है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) को 3-5 सीटें और अन्य को 3-7 सीटों पर जीत का अनुमान है. जन की बात ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 117 से 140 सीटों के साथ भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की, जबकि कांग्रेस को 34 से 51 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, आप को 6 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इससे पहले एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान हुआ था.
पढ़ें- Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल के एग्जिट पोल में रिवाज बदला या राज? एक क्लिक में जानें