ETV Bharat / bharat

Exclusive: ईशान किशन ने भी माना विराट कोहली की फिटनेस का लोहा, बोले- 'क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर..' - Ishan Kishan News

Ishan Kishan News बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे तेज दोहरा शतक (Ishan Kishan Double Century) जड़कर इतिहास रचने वाले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन आज अपने परिवार से मिलने पटना पहुंचे हैं. इस दौरान ईशान किशन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की, देखें ईटीवी भारत के साथ ईशान किसन के एक्सक्लूसिव बातचीत के मुख्य अंश...

Ishan Kishan Etv Bharat
Ishan Kishan Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:19 PM IST

ईशान किशन के साथ खास बातचीत.

पटना: बिहार की शान और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के आक्रमक बल्लेबाज ईशान किशन अभी पटना स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं. बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला में धमाल मचाने के बाद ईशान अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पटना (Ishan Kishan in Patna) स्थित अपने घर पहुंचे हैं. ईशान किशन अपने घर से समय-समय पर बाहर निकलकर समर्थकों से भी मुलाकात कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने भी ईशान से बातचीत (Indian cricket team batsman Ishan Kishan) की.

ये भी पढे़ं- ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पापा बोले- 'मजा आ गया'

तीनों फार्मेट में खेलना चाहते है किशन: आईपीएल और टी-20 मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चूके ईशान किशन ने हाल ही में एकदिवसीय मैचों में भी दमदार प्रर्दशन दिखाया है. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहुर ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के किलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. ईटीवी से बातचीत के दौरान ईशान ने बताया कि वो क्रिकेट के तीनों फार्मेट में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी मैचों में अपना शत-प्रतिशत देना चाहते हैं. अब सेलेक्टर पर निर्भर करता है कि उन्हें कहां जगह मिलती है.

दोहरा शतक जड़ने के बाद हुआ बहुत बदलाव: अपनी कप्तानी के दम पर भारत को अंडर-19 विश्व चैेपियन बनाने वाले युवा खिलाड़ी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखा है. लेकिन इस युवा बल्लेबाज का हालिया फार्म शानदार है. उन्होंने बताया कि वनडे क्रिकेट में उनकी 200 रनों की आतिशी पारी के बाद काफी कुछ बदला है. उन्होंने कहा कि उनके कारण बिहार और झारखंड दोनों का नाम हुआ है और यह उन्हें गौरव की अनुभूति कराता है.

परिवार के साथ समय बिताने पटना पहुंचे किशन: पटना विजिट के बारे में बताते हुए ईशान किशन ने कहा कि उन्हें घर आना हमेशा अच्छा लगता है. लेकिन इस बार काफी कम समय के लिए वो पटना आए हुए है. ऐसे में परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान नहीं है. वो सिर्फ परिवार के साथ वक्त बिताने पटना आए हैं. आज शाम वो वापस लौट जाएंगे.

फिटनेस को लेकर किशन ने कही ये बात: फिटनेस के सवाल पर ईशान किशन (Ishan Kishan Fitness Secret) ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट काफी बदल चुका है और जितने क्रिकेट खेले जा रहे हैं. इसमें फिटनेस बहुत अहम है. आज के समय जितने क्रिकेट खेले जा रहे हैं. इसमें यदि फिटनेस का लेवल सही नहीं रहा तो लंबा क्रिकेट कैरियर नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli fitness secrets) और हार्दिक पांड्या की तरह खुद के फिटनेस लेवल को मेंटेन रखें ताकि देश के लिए ज्यादा समय तक खेल पाए और देश का नाम रौशन कर पाएं.

सीनियर्स के होने से मिलता है फायदा: ईशान किशन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने से उनके जैसे यंग क्रिकेटर्स को काफी फायदा मिलता है. उनकी कोशिश रहती है कि ऐसे खिलाड़ियों से जितना भी अनुभव हो सीख लिया जाए. टैलेंट बहुतों में होता है लेकिन उसके एक्जीक्यूशन के लिए अनुभव से सीखना भी जरूरी होता है. जो उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों से सीखने को मिलता है.

Ishan Kishan की 210 रनों की तूफानी पारी: बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया था. ईशान ने 131 गेदों में शानदार 210 रनों की पारी खेली. दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन भारत की ओर से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए किया है. इसी बीच ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उन्होंने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था.

ईशान किशन के साथ खास बातचीत.

पटना: बिहार की शान और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के आक्रमक बल्लेबाज ईशान किशन अभी पटना स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं. बांग्लादेश दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला में धमाल मचाने के बाद ईशान अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पटना (Ishan Kishan in Patna) स्थित अपने घर पहुंचे हैं. ईशान किशन अपने घर से समय-समय पर बाहर निकलकर समर्थकों से भी मुलाकात कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने भी ईशान से बातचीत (Indian cricket team batsman Ishan Kishan) की.

ये भी पढे़ं- ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पापा बोले- 'मजा आ गया'

तीनों फार्मेट में खेलना चाहते है किशन: आईपीएल और टी-20 मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चूके ईशान किशन ने हाल ही में एकदिवसीय मैचों में भी दमदार प्रर्दशन दिखाया है. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहुर ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के किलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. ईटीवी से बातचीत के दौरान ईशान ने बताया कि वो क्रिकेट के तीनों फार्मेट में खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी मैचों में अपना शत-प्रतिशत देना चाहते हैं. अब सेलेक्टर पर निर्भर करता है कि उन्हें कहां जगह मिलती है.

दोहरा शतक जड़ने के बाद हुआ बहुत बदलाव: अपनी कप्तानी के दम पर भारत को अंडर-19 विश्व चैेपियन बनाने वाले युवा खिलाड़ी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखा है. लेकिन इस युवा बल्लेबाज का हालिया फार्म शानदार है. उन्होंने बताया कि वनडे क्रिकेट में उनकी 200 रनों की आतिशी पारी के बाद काफी कुछ बदला है. उन्होंने कहा कि उनके कारण बिहार और झारखंड दोनों का नाम हुआ है और यह उन्हें गौरव की अनुभूति कराता है.

परिवार के साथ समय बिताने पटना पहुंचे किशन: पटना विजिट के बारे में बताते हुए ईशान किशन ने कहा कि उन्हें घर आना हमेशा अच्छा लगता है. लेकिन इस बार काफी कम समय के लिए वो पटना आए हुए है. ऐसे में परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान नहीं है. वो सिर्फ परिवार के साथ वक्त बिताने पटना आए हैं. आज शाम वो वापस लौट जाएंगे.

फिटनेस को लेकर किशन ने कही ये बात: फिटनेस के सवाल पर ईशान किशन (Ishan Kishan Fitness Secret) ने कहा कि आज के समय में क्रिकेट काफी बदल चुका है और जितने क्रिकेट खेले जा रहे हैं. इसमें फिटनेस बहुत अहम है. आज के समय जितने क्रिकेट खेले जा रहे हैं. इसमें यदि फिटनेस का लेवल सही नहीं रहा तो लंबा क्रिकेट कैरियर नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli fitness secrets) और हार्दिक पांड्या की तरह खुद के फिटनेस लेवल को मेंटेन रखें ताकि देश के लिए ज्यादा समय तक खेल पाए और देश का नाम रौशन कर पाएं.

सीनियर्स के होने से मिलता है फायदा: ईशान किशन ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने से उनके जैसे यंग क्रिकेटर्स को काफी फायदा मिलता है. उनकी कोशिश रहती है कि ऐसे खिलाड़ियों से जितना भी अनुभव हो सीख लिया जाए. टैलेंट बहुतों में होता है लेकिन उसके एक्जीक्यूशन के लिए अनुभव से सीखना भी जरूरी होता है. जो उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों से सीखने को मिलता है.

Ishan Kishan की 210 रनों की तूफानी पारी: बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया था. ईशान ने 131 गेदों में शानदार 210 रनों की पारी खेली. दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन भारत की ओर से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए किया है. इसी बीच ईशान किशन ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उन्होंने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.