गुरदासपुर : पंजाब के बटाला के गांव कोटला बोझा सिंह में शनिवार सुबह एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में एसएसपी बटाला सतिंदर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर रणजोत सिंह उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सुबह उसके घर पर छापा मारा लेकिन वह वहां से फरार हो गया. इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में वह घायल हो गया. उसके कब्जे से 2 पिस्टल बरामद की गई हैं. आरोपी ने पुलिस पर 25-30 राउंड फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी करीब 30-40 राउंड फायरिंग की. हालांकि कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ.
बताया जाता है कि गैंगस्टर रणजोत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कार में अपने ससुराल जा रहा था. इसीबीच रास्ते में अम्मोंनगल की पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी. पुलिस ने जब उक्त गैंगस्टर के हाथ में पिस्टल देखा तो उसका पीछा करना शुरू कर दिया. गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग की और रास्ते में पड़ते गांव कोटला बझा सिंह के गन्ने के खेतों में जा घुसा. बताया जा रहा है कि इस गैंगस्टर पर 307 और एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बुलेट प्रूफ गाड़ियां मंगवाई और एसएसपी बटाला ने गैंगस्टर को सरेंडर करने के लिए कहा. करीब 4 घंटे की घेराबंदी के बाद गैंगस्टर को पकड़ लिया गया.
पुलिस ने गैंगस्टर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था. दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं बटाला पुलिस के साथ एसएसजी के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा था. पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे गांव से अपील की थी कि जब तक वह इस गैंगस्टर को पकड़ नहीं लेती, कोई भी गांव से बाहर न निकले. वहीं गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके घायल होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़