ETV Bharat / bharat

असम में पूर्व नगा उग्रवादी की गोली मारकर हत्या

असम के कछार जिले (Cachar district of Assam) में मणिपुर के साथ लगती अंतर-राज्यीय सीमा के पास एक पूर्व नगा उग्रवादी (ex naga militant) की उसके पूर्व साथियों ने निजी शत्रुता को लेकर गोली मारकर हत्या (shot dead over personal enmity) कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:47 PM IST

गुवाहाटी : असम में पूर्व नगा उग्रवादी (ex naga militant) की उसके ही पुराने साथियों ने गोली मारकर हत्या shot dead over personal enmity) कर दी है. कछार के पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर (Cachar Superintendent of Police Ramandeep Kaur) ने कहा कि घटना सोमवार देर रात जिरीघाट थानाक्षेत्र के एक सुदूर गांव में हुई.

यह भी पढ़ें- लद्दाख राजस्व विभाग से उर्दू की 'विदाई', सांसद बोले- थोपी गई भाषा से मिली स्वतंत्रता

यह स्थान असम-मणिपुर अंतर-राज्यीय सीमा से केवल छह किलोमीटर दूर है, जिसका उपयोग कभी-कभी नागालैंड से उग्रवादियों द्वारा पारगमन मार्ग के रूप में किया जाता है. कौर ने कहा कि दोनों गुटों में कुछ पुराने वित्तीय लेनदेन थे और वे सभी एक समूह के थे. खबरों के अनुसार कुछ कहा-सुनी हुई और फिर गोलीबारी की घटना हुई. उन्होंने कहा कि मृतक एक पूर्व उग्रवादी है और उसके पूर्व समूह के सदस्यों ने उसे मार डाला था. कौर ने कहा कि घटना किसी सीमा विवाद या उस तरह की किसी भी चीज से संबंधित नहीं है.

गुवाहाटी : असम में पूर्व नगा उग्रवादी (ex naga militant) की उसके ही पुराने साथियों ने गोली मारकर हत्या shot dead over personal enmity) कर दी है. कछार के पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर (Cachar Superintendent of Police Ramandeep Kaur) ने कहा कि घटना सोमवार देर रात जिरीघाट थानाक्षेत्र के एक सुदूर गांव में हुई.

यह भी पढ़ें- लद्दाख राजस्व विभाग से उर्दू की 'विदाई', सांसद बोले- थोपी गई भाषा से मिली स्वतंत्रता

यह स्थान असम-मणिपुर अंतर-राज्यीय सीमा से केवल छह किलोमीटर दूर है, जिसका उपयोग कभी-कभी नागालैंड से उग्रवादियों द्वारा पारगमन मार्ग के रूप में किया जाता है. कौर ने कहा कि दोनों गुटों में कुछ पुराने वित्तीय लेनदेन थे और वे सभी एक समूह के थे. खबरों के अनुसार कुछ कहा-सुनी हुई और फिर गोलीबारी की घटना हुई. उन्होंने कहा कि मृतक एक पूर्व उग्रवादी है और उसके पूर्व समूह के सदस्यों ने उसे मार डाला था. कौर ने कहा कि घटना किसी सीमा विवाद या उस तरह की किसी भी चीज से संबंधित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.