ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Disqualification: शशि थरूर बोले- राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया - Rahul Gandhi Convict

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने पर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को जानबूझकर आयोग्य घोषित किया गया है. भाजपा नीत सरकार राहुल गांधी की टिप्पणी से बौखला गई है.

शशि थरूर
shashi tharoor
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा है कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया है. शशि थरूर ने एक क्लिप के माध्यम से कहा कि दुनिया का हर कोना भारत की आवाज सुनता है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक क्लिप साझा करते हुए लोकसभा (सांसद) के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीजेपी ने एक आवाज को चुप कराने की कोशिश की है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से संसद सदस्य (सांसद) के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा नीत सरकार राहुल गांधी की टिप्पणी से बौखला गई है. यह एक राजनीतिक मुद्दा है, क्योंकि यह सत्ताधारी दल द्वारा लोकतांत्रिक संस्थानों के व्यवस्थित, दोहराव को दर्शाता है. यह स्वयं लोकतंत्र के गला घोंटने जैसा है.

हम जानते हैं कि मानहानि मुक्त भाषण का एक अपवाद है लेकिन पिछले कई वर्षों में हमने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अकल्पनीय हमलों के बार-बार उदाहरण देखे हैं, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता. सिंघवी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर निडर होकर बोलते रहे हैं, वह इसकी कीमत चुका रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी सरकार घबराई गई है, क्योंकि राहुल गांधी नोटबंदी समेत अन्य मुद्दों पर तथ्यों और आंकड़ों के साथ बोलते हैं. चाहे वह चीन को कथित क्लीन चिट हो या जीएसटी हो. इसलिए यह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीब खोज रही है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पार्टी नेता शशि थरूर ने कहा है कि राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया है. शशि थरूर ने एक क्लिप के माध्यम से कहा कि दुनिया का हर कोना भारत की आवाज सुनता है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक क्लिप साझा करते हुए लोकसभा (सांसद) के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीजेपी ने एक आवाज को चुप कराने की कोशिश की है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से संसद सदस्य (सांसद) के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा नीत सरकार राहुल गांधी की टिप्पणी से बौखला गई है. यह एक राजनीतिक मुद्दा है, क्योंकि यह सत्ताधारी दल द्वारा लोकतांत्रिक संस्थानों के व्यवस्थित, दोहराव को दर्शाता है. यह स्वयं लोकतंत्र के गला घोंटने जैसा है.

हम जानते हैं कि मानहानि मुक्त भाषण का एक अपवाद है लेकिन पिछले कई वर्षों में हमने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अकल्पनीय हमलों के बार-बार उदाहरण देखे हैं, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता. सिंघवी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर निडर होकर बोलते रहे हैं, वह इसकी कीमत चुका रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

सिंघवी ने कहा कि बीजेपी सरकार घबराई गई है, क्योंकि राहुल गांधी नोटबंदी समेत अन्य मुद्दों पर तथ्यों और आंकड़ों के साथ बोलते हैं. चाहे वह चीन को कथित क्लीन चिट हो या जीएसटी हो. इसलिए यह सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीब खोज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.