आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दावेदारी की अटकलों के बीच आज सोनिया गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत
सीमा विवाद के हल के लिए दिल्ली में असम व मिजोरम के मुख्यमंत्रियों की बैठक
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के बीच लंबे समय से कायम सीमा विवाद का हल निकालने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेता नई दिल्ली में असम हाउस में दोपहर एक बजे मुलाकात करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
हिजाब विवाद : कर्नाटक सरकार ने कहा, पोशाक संबंधी आदेश 'धर्म निरपेक्ष'; गड़बड़ी के लिए PFI जिम्मेदार
कर्नाटक सरकार ने हिजाब संबंधी अपने आदेश को मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में 'धर्म निरपेक्ष' बताया. राज्य सरकार ने अपने आदेश का जोरदार बचाव करते हुए पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को विवाद के लिए दोषी ठहराते हुए दावा किया कि यह एक 'बड़ी साजिश' का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि पीएफआई ने हिजाब पहनने के लिए भड़काया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कर्नाटक में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
कर्नाटक में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि वे प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएस) की गतिविधियों को आगे बढ़ाना चाहते थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्य राज्य भर में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.
भाजपा ने शराब व्यापारी का संबंध केजरीवाल से जोड़ा, कहा-भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुके हैं
भाजपा ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार ने वापस ले ली गई नई आबकारी नीति के तहत आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के एक करीबी को शराब का ठेका दिया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृतसर में एक कार्यक्रम में कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिसने कसम ही झूठ बोलने की खा रखी हो उसके बारे में क्या कहा जाए. पढ़ें पूरी खबर.
वडोदरा में 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ हुआ केजरीवाल का स्वागत
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कुछ लोगों ने उनका स्वागत 'मोदी-मोदी' के नारों के साथ किया. हालांकि इसके बाद अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने 'केजरीवाल-केजरीवाल' के नारे लगाए. मोदी-मोदी के नारे लगने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत सहज नजर आए और मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया. पढ़ें पूरी खबर.
गुजरात में आप सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को वादा किया कि अगर गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब की तरह यहां भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: थरूर के चुनाव लड़ने के कदम से खुश नहीं हैं केरल में पार्टी के नेता
कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress presidential poll) के लिए शशि थरूर (Shashi Tharoor) के किस्मत आजमाने की खबरें केरल में पार्टी के नेताओं को रास नहीं आई हैं और एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इसे तिरुवनंतपुरम के सांसद का निजी फैसला करार दिया. वहीं, पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा कि राज्य इकाई केवल उसे ही वोट देगी जो नेहरू परिवार के महत्व को स्वीकार करता हो. पढ़ें पूरी खबर.
बीएमसी ने मास्क नहीं लगाने के लिए किस प्रावधान के तहत जुर्माना वसूला : बॉम्बे हाईकोर्ट
बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से यह बताने को कहा कि उसने किस कानून के तहत मास्क पहनने को अनिवार्य बनाया और कोविड-19 महामारी के दौरान इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया? पढ़ें पूरी खबर.
यूपी की तर्ज पर बोकारो में बुलडोजर एक्शन, दुष्कर्म के आरोपी का घर किया गया ध्वस्त
यूपी की तर्ज पर अब बोकारो में भी बुलडोजर चलाया जा रहा है (Bulldozer Action In Bokaro). बोकारो में नाम और धर्म छिपाकर लड़की से दोस्त और फिर यौन शोषण करने वाले आरजू मल्लिक के घर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
Chandigarh University MMS Case: आरोपी रंकज वर्मा का भाई आया सामने, कही ये बात
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं, एक आरोपी रंकज वर्मा के भाई पंकज भी सामने आए हैं. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मेरा भाई निर्दोष है और हमने शिमला के ढली थाने में पहुंचकर पुलिस को भी मामले से अवगत करवाया था. सुनें क्या कहते हैं आरोपी रंकज वर्मा के भाई...