आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग
उत्तर भारत में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में था. पढ़ें पूरी खबर
नेपाल में पिछले 24 घंटों में महसूस किये गये भूकंप के तीन झटके, 6 की मौत
नेपाल में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अबी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 6 लोगों की जान गई है. पढ़ें पूरी खबर
देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस चंद्रचूड़
वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय वाई. चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) बुधवार को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक इस पद पर रहेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
पीएम मोदी ने G20 के लोगो और थीम का अनावरण किया, बोले- भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को G20 के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण कर दिया है. भारत 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए यह सम्मेलन सिर्फ कूटनीतिक बैठक ही नहीं, बल्कि भारत इसे एक नई जिम्मेदारी के रूप में देख रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
भारत जोड़ो यात्रा का ट्विटर अकाउंट बहाल, HC ने सिविल कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
कर्नाटक हाई कोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने का आदेश दिया है. सिविल कोर्ट ने इस अकाउंट पर रोक लगा रखी थी. इस अकाउंट पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. पढ़ें पूरी खबर.
तेलंगाना विधायक खरीद-फरोख्त मामला, HC ने जांच की दी इजाजत
तेलंगाना HC ने पुलिस को बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच की इजाजत दी. टीआरएस ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. पूरा मामला इसी से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर.
दाऊद ने इस साल बड़ी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजे थे 25 लाख रुपये : NIA
भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील ने पाकिस्तान से दुबई के रास्ते सूरत और फिर मुंबई में हवाला चैनलों के जरिए आरिफ शेख और शब्बीर शेख को मुंबई में 'आतंकवादी गतिविधियों और बड़ी सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने के लिए' 25 लाख रुपये नकद भेजे. एनआईए की चार्जशीट में यह दावा किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
Nitin Gadkari in Himachal: भरमौर में नितिन गडकरी की चुनावी रैली, बोले- हिमाचल में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज हिमाचल दौरे पर हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज भरमौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जनक राज के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.
जीत का दावा कर गडकरी बोले- नकारात्मक प्रचार नहीं करते, जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री लगातार पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे हैं. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) हिमाचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनकी हवाई यात्रा के दौरान उनसे सभी मुद्दों पर 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने विशेष बातचीत की. जानिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने क्या कहा.
Gujarat Election: 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में शामिल
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. लगातार 10 बार विधायक रह चुके मोहन सिंह राठवा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया. इसके बाद उन्होंने अपने दोनों बेटों और समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. मोहन सिंह राठवा वर्तमान में छोटा उदयपुर से विधायक हैं. पढ़ें पूरी खबर.
केजरीवाल का गुजरात में रोड शो, कहा- चुनावी वादे पूरे नहीं किए तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. केजरीवाल ने जूनागढ़ में रोड शो किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गुजरात की राजनीति से प्यार हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.
महाराष्ट्र: मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास पर पथराव करने पर 22 के खिलाफ मामला दर्ज
कुछ दिनों पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) की सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) के खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री अब्दुल सत्तार (Minister Abdul Sattar) ने आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके चलते महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार के घर पर पथराव और नारेबाजी का मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
ट्रांसजेंडर्स के लिए बड़ा फैसला : महाराष्ट्र में पुलिस उप-निरीक्षक का एक पद आरक्षित रखने का निर्देश
महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण (MAT) की मुंबई पीठ ने एक बड़े फैसले में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) का एक पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित करे. पढ़ें पूरी खबर.
कार्तिक पूर्णिमा पर लगा चंद्रग्रहण, हरकी पैड़ी पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे. वहीं, चंद्रग्रहण होने पर श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर पिछले साल से ज्यादा लोगों ने गंगा स्नान किया. आज शाम 6 बजे तक 15 लाख 5 हजार लोगों ने गंगा में स्नान किया है. पढ़ें पूरी खबर.
आदिवासी किशोरी के दुष्कर्म-हत्या मामले पर पर्दा डालने के आरोप में पुलिस अफसर, तीन डॉक्टर गिरफ्तार
असम में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपियों को बचाने पर एक पुलिस अधिकारी और तीन डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं (Assam police officer doctors held in minor rape murder case). पढ़ें पूरी खबर.