ETV Bharat / bharat

देशद्रोह कानून पर लगी रोक, हिरासत में IAS अधिकारी पूजा सिंघल, भरूच में पीएम मोदी, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज - IAS puja Singhal sent to custody

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 12, 2022, 6:01 AM IST

Updated : May 12, 2022, 3:37 PM IST

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित करेंगे.

-- ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर कोर्ट का फैसला.

-- ताजमहल केस में याचिका पर फैसला.

-- श्रीलंका में स्थिति विकट, प्रदर्शन जारी.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी

उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी. कोर्ट ने केंद्र एवं राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेती, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए. पढे़ं पूरी खबर.

विपक्ष ने राजद्रोह कानून पर SC के आदेश का किया स्वागत, पूरी तरह खत्म करने की मांग

औपनिवेशिक काल के राजद्रोह कानून पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि न्यायालय ने संदेश दिया है कि सत्ता को आईना दिखाना राजद्रोह नहीं हो सकता. पढ़ें पूरी खबर.

IAS पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई: छापेमारी से गिरफ्तारी तक, जानिए पल-पल की जानकारी

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह अचानक से ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. ईडी की टीम उनके पल्स अस्पताल और घर पर भी पहुंची और कागजात खंगालना शुरू कर दिया. कुछ ही घंटों में पता चला कि पूजा ने करोड़ों की काली कमाई की है. 6 दिन की लगातार कार्रवाई की बाद आखिरकार ईटी की टीम ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए शुक्रवार को ईडी की रेड से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ. पढे़ं पूरी खबर.

शाह से मिलने के बाद बोले सीएम बोम्मई- किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई, जिसे लेकर कभी भी कुछ भी हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

भारत बायोटेक बनाएगी 'वेरिएंट प्रूफ' वैक्सीन, कंपनी को मिली 149 करोड़ रुपए की फंडिंग

कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) 19.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 149 करोड़ रुपये देगा. यह राशि वेरिएंट प्रूफ वैक्सीन के विकास के लिए दी जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

पूर्वोत्तर भारत में BJP को कामयाबी दिलाने के लिए 35,000 स्वयंसेवकों की बहाली करेगा RSS

प.बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत में भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिले, आरएसएस ने इसके लिए अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संगठन इसके लिए 35 हजार नए स्वयंसेवकों की बहाली करने जा रहा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन से अगले छह महीनों में भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने को कहा है. पढे़ं पूरी खबर.

असम : मंगेतर को गिरफ्तार करने वाली महिला एसआई पर लगा आरोप

मंगेतर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने वाली असम की महिला एसआई जुनमोनी राभा के ऊपर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने राभा की मौजूदगी में उनके मंगेतर राणा पोगाग को लाखों रुपये दिए थे. पढे़ं पूरी खबर.

सिंगापुर में 'द कश्मीर फाइल्स' पर बैन, ट्विटर पर छिड़ी बहस, पत्नी सुनंदा पुष्कर का नाम आते ही भड़के शशि थरूर

सिंगापुर में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बैन की खबर ट्वीट करने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर को अभिनेता अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने घेर लिया. बात बढ़ी तो फिल्मकारों ने शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का जिक्र कर दिया. सुनंदा का नाम आने पर थरूर भी भड़क उठे और इसके लिए उन्होंने बिना नाम लिए खेर और अग्निहोत्री की आलोचना की. पढे़ं पूरी खबर.

Azam Khan Bail: जब भी जमानत मिलती है तो फिर क्यों भेजा जाता है जेल, यूपी सरकार दे जवाब: SC

जमीन हड़पने के मामले में अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई में देरी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. पढे़ं पूरी खबर.

केरल के मुस्लिम विद्वान ने मंच पर छात्रा को आमंत्रित करने पर आयोजकों को डांट लगाई

केरल में एक मुस्लिम विद्वान को कार्यक्रम के आयोजकों को मंच पर एक छात्रा को बुलाए जाने के लिए कथित तौर पर फटकारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उनके इस कदम का सोशल मीडिया में विरोध हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

काशी-मथुरा ही नहीं, देश की कई मस्जिदों के मंदिर होने का दावा, विवाद भी पुराना है

सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर फैसला दिया, तब उम्मीद जताई गई कि अब देश के अन्य हिस्सों में मस्जिद को लेकर जारी विवाद ठंडे पड़ जाएंगे. मगर उसके बाद काशी-मथुरा के लिए बहस शुरू हो गई. हाल के दिनों में कुतुब मीनार और ताजमहल में भी मंदिर को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जानिए कितनी मस्जिदों को लेकर विवाद जारी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कश्मीर में घरेलू आतंकवाद से सामरिक चुनौतियों का सामना कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के द्वारा स्थानीय युवाओं की भर्ती किए किए जाने से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौतियां आ रही हैं. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

12 घंटे के लिए खाली हो जाता है बिहार का यह गांव, कारण जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के नौरंगिया गांव (Naurangiya village of Bagaha) के लोग एक दिन के लिए पूरा गांव खाली कर देते हैं. बैसाख की नवमी तिथि को 12 घंटे के लिए गांव के बाहर जंगल चले जाते हैं. लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से देवी प्रकोप से निजात मिलती है. पढ़ें पूरी खबर

27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO

इस समय पूरी दुनिया मोबाइल में कैद है और मोबाइल कैद है इंसान की मुट्ठी में, लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि मोबाइल से पहली बार HELLO किसने और कब कहा था. संचार क्रांति के मसीहा कहे जाने वाले पंडित सुखराम अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार को दिल्ली के एम्स में 95 साल की उम्र में पंडित सुखराम का निधन हो गया. पंडित सुखराम ही वो शख्स थे जिन्हें मोबाइल पर पहला कॉल रिसीव हुआ था. इस फोन के बारे में हर दिलचस्प पहलू जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

कांग्रेस नेताओं को राहुल का सीधा संदेश, 'लोगों के लिए लड़िए, टिकट पाइए'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हीं को टिकट देगी, जो लोगों के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी. राहुल ने हाल ही में गुजरात और तेलंगाना में अपनी दो रैलियों के जरिए यही संदेश देने की कोशिश की है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.

VIDEO :

ईटीवी भारत से बोलीं नवनीत राणा, अब दिल्ली के इस मंदिर में पढ़ेंगी हनुमान चालीसा

सांसद नवनीत राणा अब दिल्ली में भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत राणा ने ऐलान किया है कि दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में वह 14 तारीख को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, ताकि देश में सभी संकट कट जाए. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिक रत्ना ने सांसद नवनीत राणा से बातचीत की. एक रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश: समुद्र तट पर बहकर आया सुनहरा रथ, देखने को जुटी भीड़

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में समुद्र तट पर एक सुनहरे रंग का रथ देखा गया. रथ यहां के सुन्नापल्ली गांव के तट पर दिखा. लोगों ने देखा कि यह रथ समुद्र के तेज बहाव में किनारे पर बहकर आ रहा है जिसके बाद उसे रस्सी से बांधकर तट पर लाया गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और रथ का निरीक्षण किया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कहां से बहकर आया और किस देश का है. पढ़ें पूरी खबर.

मोहाली ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of Mohali blast exposed) सामने आया है. फुटेज में एक संदिग्ध कार देखी गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार बिल्डिंग के पास से गुजरती है, वैसे ही एक जोरदार धमाका होता है. वीडियो में धमाके की घटना बिल्कुल साफ तौर पर देखी जा सकती है. ब्लास्ट के पहले दिखी संदिग्ध कार की पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

EXCLUSIVE

Exclusive: ये हैं केदारनाथ के हैवी ड्राइवर!, 'पहाड़' पर दौड़ा रहे ट्रैक्टर

केदारनाथ में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. रास्ते में तिल रखने की जगह नहीं है, ऐसे में केदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर दौड़ते दिख रहे हैं. इन वायरल वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह ट्रैक्टर चलवाने की इजाजत इस मार्ग पर कैसे दे दी गई है? पढे़ं पूरी खबर.

KHABAR JARA HAT KE

घोड़ी पर बैठकर मंडप में पहुंची दुल्हन, हैरत में पड़ गए सभी बाराती

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में दुल्हन का घोड़ी पर चढ़कर मंडप में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दुल्हन का यह अंदाज दूल्हे को भी पसंद आया. साथ ही शादी समारोह में मौजूद लोग भी दुल्हन की इस अंदाज में एंट्री को लेकर चर्चा करते रहे. पढे़ं पूरी खबर.

एक साल में पोता-पोती दो या तुम पर खर्च किया 5 करोड़! बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहू से की डिमांड

उत्तराखंड में बेटे-बहू से पोते-पोती का सुख दिलाने के लिए एक बुजुर्ग दंपती ने कोर्ट से गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपति ने हरिद्वार जिला कोर्ट (Haridwar District Court) में याचिका दायर करते हुए कहा है कि या तो उनका बेटा-बहू उन्हें एक साल के भीतर पोता-पोती दें या उन्हें पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दें जो उन्होंने उनकी परवरिश पर लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Maharashtra: दो साल तक कुत्ते के कमरे में रखा गया बच्चा, अब वह कुत्ते जैसा कर रहा व्यवहार

महाराष्ट्र के पुणे में कोंढवा इलाके में रहने वाले एक 11 साल के लड़के को उसके माता-पिता ने 22 से ज्यादा कुत्तों के साथ एक कमरे में रखा. अब माता-पिता के खिलाफ कोंढवा थाने में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Karnataka: बेंगलुरू में गिरा 400 साल पुराना बरगद का पेड़

बेंगलुरू में एक ऐतिहासिक बरगद के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसका इतिहास करीब 400 साल पुराना है. बागवानी विभाग ने कहा कि 8 मई को बारिश के बाद पेड़ उखड़ गया है. पढे़ं पूरी खबर.

बेटी के लिए टॉम ब्वाय बनी महिला, पढ़ें एक मां की दिल को छू लेने वाली असली कहानी

एक महिला जिसके पति का साथ शादी के 15 दिन बाद ही छूट गया, उसने अपनी बेटी के लिए टॉम ब्वाय बनने से भी परहेज नहीं किया. बेटी को पिता की कमी महसूस न हो इसलिए मां आदमियों जैसे बाल कटाये और कपड़े पहनने लगी. पढे़ं पूरी खबर.

गुना में हाथी पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखें राजशाही ठाठ वाली बारात का VIDEO

गुना में एक दूल्हे की ऐसी बारात देखने को मिली जिसमें दूल्हे की बारात घोड़ी की जगह हाथी पर निकाली गई. यहां दूल्हा शाही अंदाज में हाथी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था. (guna groom rajshahi wedding baraat). पढे़ं पूरी खबर.

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' को संबोधित करेंगे.

-- ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण पर कोर्ट का फैसला.

-- ताजमहल केस में याचिका पर फैसला.

-- श्रीलंका में स्थिति विकट, प्रदर्शन जारी.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

Sedition Law: राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर SC ने लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं होंगी

उच्चतम न्यायालय ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर बुधवार को रोक लगा दी. कोर्ट ने केंद्र एवं राज्यों को निर्देश दिया कि जब तक सरकार औपनिवेशिक युग के कानून पर फिर से गौर नहीं कर लेती, तब तक राजद्रोह के आरोप में कोई नई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए. पढे़ं पूरी खबर.

विपक्ष ने राजद्रोह कानून पर SC के आदेश का किया स्वागत, पूरी तरह खत्म करने की मांग

औपनिवेशिक काल के राजद्रोह कानून पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करते हुए कहा कि न्यायालय ने संदेश दिया है कि सत्ता को आईना दिखाना राजद्रोह नहीं हो सकता. पढ़ें पूरी खबर.

IAS पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई: छापेमारी से गिरफ्तारी तक, जानिए पल-पल की जानकारी

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह अचानक से ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. ईडी की टीम उनके पल्स अस्पताल और घर पर भी पहुंची और कागजात खंगालना शुरू कर दिया. कुछ ही घंटों में पता चला कि पूजा ने करोड़ों की काली कमाई की है. 6 दिन की लगातार कार्रवाई की बाद आखिरकार ईटी की टीम ने पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. जानिए शुक्रवार को ईडी की रेड से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ. पढे़ं पूरी खबर.

शाह से मिलने के बाद बोले सीएम बोम्मई- किसी भी समय, कुछ भी हो सकता है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि पार्टी हाईकमान आगामी कुछ दिनों के दौरान होने वाले घटनाक्रम के आधार पर निर्णय लेगा. बोम्मई ने कहा कि उन्होंने अमित शाह से मिलकर उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की और कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हुई, जिसे लेकर कभी भी कुछ भी हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

भारत बायोटेक बनाएगी 'वेरिएंट प्रूफ' वैक्सीन, कंपनी को मिली 149 करोड़ रुपए की फंडिंग

कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन (CEPI) 19.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 149 करोड़ रुपये देगा. यह राशि वेरिएंट प्रूफ वैक्सीन के विकास के लिए दी जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

पूर्वोत्तर भारत में BJP को कामयाबी दिलाने के लिए 35,000 स्वयंसेवकों की बहाली करेगा RSS

प.बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत में भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छी बढ़त मिले, आरएसएस ने इसके लिए अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. संगठन इसके लिए 35 हजार नए स्वयंसेवकों की बहाली करने जा रहा है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन से अगले छह महीनों में भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने को कहा है. पढे़ं पूरी खबर.

असम : मंगेतर को गिरफ्तार करने वाली महिला एसआई पर लगा आरोप

मंगेतर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने वाली असम की महिला एसआई जुनमोनी राभा के ऊपर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने राभा की मौजूदगी में उनके मंगेतर राणा पोगाग को लाखों रुपये दिए थे. पढे़ं पूरी खबर.

सिंगापुर में 'द कश्मीर फाइल्स' पर बैन, ट्विटर पर छिड़ी बहस, पत्नी सुनंदा पुष्कर का नाम आते ही भड़के शशि थरूर

सिंगापुर में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर बैन की खबर ट्वीट करने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर को अभिनेता अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने घेर लिया. बात बढ़ी तो फिल्मकारों ने शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का जिक्र कर दिया. सुनंदा का नाम आने पर थरूर भी भड़क उठे और इसके लिए उन्होंने बिना नाम लिए खेर और अग्निहोत्री की आलोचना की. पढे़ं पूरी खबर.

Azam Khan Bail: जब भी जमानत मिलती है तो फिर क्यों भेजा जाता है जेल, यूपी सरकार दे जवाब: SC

जमीन हड़पने के मामले में अपनी जमानत अर्जी पर सुनवाई में देरी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ओर से दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. पढे़ं पूरी खबर.

केरल के मुस्लिम विद्वान ने मंच पर छात्रा को आमंत्रित करने पर आयोजकों को डांट लगाई

केरल में एक मुस्लिम विद्वान को कार्यक्रम के आयोजकों को मंच पर एक छात्रा को बुलाए जाने के लिए कथित तौर पर फटकारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. उनके इस कदम का सोशल मीडिया में विरोध हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

काशी-मथुरा ही नहीं, देश की कई मस्जिदों के मंदिर होने का दावा, विवाद भी पुराना है

सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर फैसला दिया, तब उम्मीद जताई गई कि अब देश के अन्य हिस्सों में मस्जिद को लेकर जारी विवाद ठंडे पड़ जाएंगे. मगर उसके बाद काशी-मथुरा के लिए बहस शुरू हो गई. हाल के दिनों में कुतुब मीनार और ताजमहल में भी मंदिर को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जानिए कितनी मस्जिदों को लेकर विवाद जारी हैं. पढ़ें पूरी खबर.

कश्मीर में घरेलू आतंकवाद से सामरिक चुनौतियों का सामना कर रहीं सुरक्षा एजेंसियां

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के द्वारा स्थानीय युवाओं की भर्ती किए किए जाने से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौतियां आ रही हैं. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

12 घंटे के लिए खाली हो जाता है बिहार का यह गांव, कारण जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के नौरंगिया गांव (Naurangiya village of Bagaha) के लोग एक दिन के लिए पूरा गांव खाली कर देते हैं. बैसाख की नवमी तिथि को 12 घंटे के लिए गांव के बाहर जंगल चले जाते हैं. लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से देवी प्रकोप से निजात मिलती है. पढ़ें पूरी खबर

27 साल पहले बजी थी देश में मोबाइल की पहली घंटी, पंडित सुखराम ने कहा था पहला HELLO

इस समय पूरी दुनिया मोबाइल में कैद है और मोबाइल कैद है इंसान की मुट्ठी में, लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि मोबाइल से पहली बार HELLO किसने और कब कहा था. संचार क्रांति के मसीहा कहे जाने वाले पंडित सुखराम अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार को दिल्ली के एम्स में 95 साल की उम्र में पंडित सुखराम का निधन हो गया. पंडित सुखराम ही वो शख्स थे जिन्हें मोबाइल पर पहला कॉल रिसीव हुआ था. इस फोन के बारे में हर दिलचस्प पहलू जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

कांग्रेस नेताओं को राहुल का सीधा संदेश, 'लोगों के लिए लड़िए, टिकट पाइए'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी उन्हीं को टिकट देगी, जो लोगों के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों को टिकट में प्राथमिकता दी जाएगी. राहुल ने हाल ही में गुजरात और तेलंगाना में अपनी दो रैलियों के जरिए यही संदेश देने की कोशिश की है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.

VIDEO :

ईटीवी भारत से बोलीं नवनीत राणा, अब दिल्ली के इस मंदिर में पढ़ेंगी हनुमान चालीसा

सांसद नवनीत राणा अब दिल्ली में भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. नवनीत राणा ने ऐलान किया है कि दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में वह 14 तारीख को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, ताकि देश में सभी संकट कट जाए. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिक रत्ना ने सांसद नवनीत राणा से बातचीत की. एक रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश: समुद्र तट पर बहकर आया सुनहरा रथ, देखने को जुटी भीड़

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में समुद्र तट पर एक सुनहरे रंग का रथ देखा गया. रथ यहां के सुन्नापल्ली गांव के तट पर दिखा. लोगों ने देखा कि यह रथ समुद्र के तेज बहाव में किनारे पर बहकर आ रहा है जिसके बाद उसे रस्सी से बांधकर तट पर लाया गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और रथ का निरीक्षण किया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह कहां से बहकर आया और किस देश का है. पढ़ें पूरी खबर.

मोहाली ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पंजाब के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस ब्यूरो की बिल्डिंग में हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of Mohali blast exposed) सामने आया है. फुटेज में एक संदिग्ध कार देखी गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार बिल्डिंग के पास से गुजरती है, वैसे ही एक जोरदार धमाका होता है. वीडियो में धमाके की घटना बिल्कुल साफ तौर पर देखी जा सकती है. ब्लास्ट के पहले दिखी संदिग्ध कार की पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

EXCLUSIVE

Exclusive: ये हैं केदारनाथ के हैवी ड्राइवर!, 'पहाड़' पर दौड़ा रहे ट्रैक्टर

केदारनाथ में इन दिनों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. रास्ते में तिल रखने की जगह नहीं है, ऐसे में केदारनाथ के पैदल रास्ते पर ट्रैक्टर दौड़ते दिख रहे हैं. इन वायरल वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तरह ट्रैक्टर चलवाने की इजाजत इस मार्ग पर कैसे दे दी गई है? पढे़ं पूरी खबर.

KHABAR JARA HAT KE

घोड़ी पर बैठकर मंडप में पहुंची दुल्हन, हैरत में पड़ गए सभी बाराती

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में दुल्हन का घोड़ी पर चढ़कर मंडप में एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दुल्हन का यह अंदाज दूल्हे को भी पसंद आया. साथ ही शादी समारोह में मौजूद लोग भी दुल्हन की इस अंदाज में एंट्री को लेकर चर्चा करते रहे. पढे़ं पूरी खबर.

एक साल में पोता-पोती दो या तुम पर खर्च किया 5 करोड़! बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहू से की डिमांड

उत्तराखंड में बेटे-बहू से पोते-पोती का सुख दिलाने के लिए एक बुजुर्ग दंपती ने कोर्ट से गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपति ने हरिद्वार जिला कोर्ट (Haridwar District Court) में याचिका दायर करते हुए कहा है कि या तो उनका बेटा-बहू उन्हें एक साल के भीतर पोता-पोती दें या उन्हें पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दें जो उन्होंने उनकी परवरिश पर लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Maharashtra: दो साल तक कुत्ते के कमरे में रखा गया बच्चा, अब वह कुत्ते जैसा कर रहा व्यवहार

महाराष्ट्र के पुणे में कोंढवा इलाके में रहने वाले एक 11 साल के लड़के को उसके माता-पिता ने 22 से ज्यादा कुत्तों के साथ एक कमरे में रखा. अब माता-पिता के खिलाफ कोंढवा थाने में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Karnataka: बेंगलुरू में गिरा 400 साल पुराना बरगद का पेड़

बेंगलुरू में एक ऐतिहासिक बरगद के पेड़ का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसका इतिहास करीब 400 साल पुराना है. बागवानी विभाग ने कहा कि 8 मई को बारिश के बाद पेड़ उखड़ गया है. पढे़ं पूरी खबर.

बेटी के लिए टॉम ब्वाय बनी महिला, पढ़ें एक मां की दिल को छू लेने वाली असली कहानी

एक महिला जिसके पति का साथ शादी के 15 दिन बाद ही छूट गया, उसने अपनी बेटी के लिए टॉम ब्वाय बनने से भी परहेज नहीं किया. बेटी को पिता की कमी महसूस न हो इसलिए मां आदमियों जैसे बाल कटाये और कपड़े पहनने लगी. पढे़ं पूरी खबर.

गुना में हाथी पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, देखें राजशाही ठाठ वाली बारात का VIDEO

गुना में एक दूल्हे की ऐसी बारात देखने को मिली जिसमें दूल्हे की बारात घोड़ी की जगह हाथी पर निकाली गई. यहां दूल्हा शाही अंदाज में हाथी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था. (guna groom rajshahi wedding baraat). पढे़ं पूरी खबर.

Last Updated : May 12, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.