ETV Bharat / bharat

पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम, थम गया चुनाव प्रचार का शोर, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - pune metro rail project inauguration

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:55 AM IST

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी आज पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पुणे की जनता को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री 6 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे. पुणे में पीएम मोदी मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के साथ ही विकास से जुड़ी अन्य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण और आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य
रूस की ओर से यूक्रेन में अस्थायी सीजफायर का एलान किया गया है. भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर किया गया. बयान में कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

2- यूक्रेन संकट : भारतीयों की निकासी पर चर्चा को मोदी ने एक और बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए शनिवार देर शाम एक और उच्च स्तरीय बैठक की. इससे पहले रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दो मार्च को हाई-लेवल मीटिंग की थी. प्रधानमंत्री की यूक्रेन संकट पर यह चौथी हाई-लेवल मीटिंग है. पढ़ें पूरी खबर.

3- Operation Ganga: खारकीव से निकाले गये सभी भारतीय, अगले 24 घंटे में 13 उड़ानें शेड्यूल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि यूक्रेन के युद्धग्रस्त खारकीव शहर से लगभग सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंची हैं, जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंची हैं. अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने भाजपा सांसद रीता जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी ने सपा की सदस्यता ली. पढ़ें पूरी खबर.

5- चार राज्यों में बनने जा रही है भाजपा सरकार : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर दावा किया है कि भाजपा ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया है और इन पांचों में से चार राज्यों - उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में अच्छे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पांचवें राज्य पंजाब में भी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अच्छा होने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

6- फटाफट पेट्रोल टैंक फुल कराइए, मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म हो रहा : राहुल गांधी
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 120 डॉलर से अधिक हो गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर ख़त्म होने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

7- Manipur Election 2022: दूसरे चरण में हिंसा के बीच 76.04 प्रतिशत मतदान
मणिपुर में शनिवार को विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों पर 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव से पहले और बाद में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं और दो लोगों की जान भी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

8- ISYF पंजाब-पाकिस्तान सीमा से कैडरों की कर रहा है भर्ती: NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना है कि पंजाब-पाकिस्तान सीमा के कई जगहों पर इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (International Sikh Youth Federation) कैडरों की भर्तियां कर रहा है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर सहित पंजाब के कई जिले आईएसवाईएफ के निशाने पर हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9- कार्यस्थल पर उत्पीड़न के मामले में अधिकारी की 'सुलह' संबंधी याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सरकारी कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा एक महिला को कार्यस्थल पर कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द कर सुलह के लिए दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की पीठ ने हाल ही में पारित एक आदेश में कहा, 'यह अदालत सुलह के आधार पर संबंधित प्राथमिकी को रद्द करने की इच्छुक नहीं है और याचिका के निपटान से पहले उचित जांच के बाद संबंधित डीसीपी के हस्ताक्षर के तहत एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट पेश करना उचित होगा.'

10- जून में कोरोना की चौथी लहर के पूर्वानुमान पर विशेषज्ञों ने उठाया सवाल, बताया कयास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के शोधकर्ताओं ने कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर अनुमान जताया है, जिसके बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कई वैज्ञानिकों का कहना है कि जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर (fourth covid wave) आने का पूर्वानुमान 'आंकड़ा ज्योतिष' और कयास हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

11- UP Elections 2022: सातवें व अंतिम चरण का प्रचार थमा, सात मार्च को वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. इसी के मद्देनजर शनिवार यहां पर चुनाव प्रचार थम गया. इन सीटों पर सभी पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. पढ़िए पूरी खबर...

MUST READ:

SPECIAL:

1- Mariupol Diary: यूक्रेन के शहर में खून से लथपथ बच्चा, मां के आंसू, शोक में डूबे चेहरे, पढ़ें आंखों देखी
रूसी आक्रमण (Russian invasion) के बाद यूक्रेन के शहर मारियुपोल में निराशा के दृश्य (Scenes of despair in Mariupol) ऐसे हैं कि किसी का भी कलेजा कांप जाए. खून से लथपथ बच्चा, उसका पीला पायजामा, पैंट, आतंक से रोती उसकी मां, यह सब कुछ युद्ध की वीभिषिका को बताने के लिए काफी है. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

VIDEO :

हजारीबाग में बीएसएफ के 375 नवनियुक्त निरीक्षकों ने ली शपथ, दीक्षांत परेड में दिखाए करतब
झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 375 नवनियुक्त निरीक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली.अब ये नवनियुक्त निरीक्षक देश के विभिन्न कैंपों में प्रतिनियुक्त होकर अपनी सेवा देंगे. दीक्षांत परेड समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. देखें वीडियो.

आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी आज पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज पुणे की जनता को मेट्रो रेल की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री 6 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे जाएंगे. पुणे में पीएम मोदी मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के साथ ही विकास से जुड़ी अन्य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री पुणे नगर निगम परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण और आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- रूस ने यूक्रेन में सीजफायर का किया एलान, फंसे लोगों को निकालना है उद्देश्य
रूस की ओर से यूक्रेन में अस्थायी सीजफायर का एलान किया गया है. भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे सीजफायर किया गया. बयान में कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

2- यूक्रेन संकट : भारतीयों की निकासी पर चर्चा को मोदी ने एक और बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर चर्चा के लिए शनिवार देर शाम एक और उच्च स्तरीय बैठक की. इससे पहले रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दो मार्च को हाई-लेवल मीटिंग की थी. प्रधानमंत्री की यूक्रेन संकट पर यह चौथी हाई-लेवल मीटिंग है. पढ़ें पूरी खबर.

3- Operation Ganga: खारकीव से निकाले गये सभी भारतीय, अगले 24 घंटे में 13 उड़ानें शेड्यूल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि यूक्रेन के युद्धग्रस्त खारकीव शहर से लगभग सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंची हैं, जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंची हैं. अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4- बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सामने भाजपा सांसद रीता जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी ने सपा की सदस्यता ली. पढ़ें पूरी खबर.

5- चार राज्यों में बनने जा रही है भाजपा सरकार : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर दावा किया है कि भाजपा ने वैज्ञानिक तरीके से चुनाव प्रचार किया है और इन पांचों में से चार राज्यों - उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , मणिपुर और गोवा में अच्छे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पांचवें राज्य पंजाब में भी पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अच्छा होने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

6- फटाफट पेट्रोल टैंक फुल कराइए, मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म हो रहा : राहुल गांधी
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल करीब 120 डॉलर से अधिक हो गई है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवा लीजिए. मोदी सरकार का 'चुनावी' ऑफर ख़त्म होने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

7- Manipur Election 2022: दूसरे चरण में हिंसा के बीच 76.04 प्रतिशत मतदान
मणिपुर में शनिवार को विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों पर 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव से पहले और बाद में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं और दो लोगों की जान भी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

8- ISYF पंजाब-पाकिस्तान सीमा से कैडरों की कर रहा है भर्ती: NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना है कि पंजाब-पाकिस्तान सीमा के कई जगहों पर इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (International Sikh Youth Federation) कैडरों की भर्तियां कर रहा है. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर सहित पंजाब के कई जिले आईएसवाईएफ के निशाने पर हैं. पढ़ें पूरी खबर.

9- कार्यस्थल पर उत्पीड़न के मामले में अधिकारी की 'सुलह' संबंधी याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सरकारी कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा एक महिला को कार्यस्थल पर कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी को रद्द कर सुलह के लिए दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की पीठ ने हाल ही में पारित एक आदेश में कहा, 'यह अदालत सुलह के आधार पर संबंधित प्राथमिकी को रद्द करने की इच्छुक नहीं है और याचिका के निपटान से पहले उचित जांच के बाद संबंधित डीसीपी के हस्ताक्षर के तहत एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट पेश करना उचित होगा.'

10- जून में कोरोना की चौथी लहर के पूर्वानुमान पर विशेषज्ञों ने उठाया सवाल, बताया कयास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के शोधकर्ताओं ने कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर अनुमान जताया है, जिसके बाद इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कई वैज्ञानिकों का कहना है कि जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर (fourth covid wave) आने का पूर्वानुमान 'आंकड़ा ज्योतिष' और कयास हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

11- UP Elections 2022: सातवें व अंतिम चरण का प्रचार थमा, सात मार्च को वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को मतदान होना है. इसी के मद्देनजर शनिवार यहां पर चुनाव प्रचार थम गया. इन सीटों पर सभी पार्टियों के नेताओं ने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. पढ़िए पूरी खबर...

MUST READ:

SPECIAL:

1- Mariupol Diary: यूक्रेन के शहर में खून से लथपथ बच्चा, मां के आंसू, शोक में डूबे चेहरे, पढ़ें आंखों देखी
रूसी आक्रमण (Russian invasion) के बाद यूक्रेन के शहर मारियुपोल में निराशा के दृश्य (Scenes of despair in Mariupol) ऐसे हैं कि किसी का भी कलेजा कांप जाए. खून से लथपथ बच्चा, उसका पीला पायजामा, पैंट, आतंक से रोती उसकी मां, यह सब कुछ युद्ध की वीभिषिका को बताने के लिए काफी है. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

VIDEO :

हजारीबाग में बीएसएफ के 375 नवनियुक्त निरीक्षकों ने ली शपथ, दीक्षांत परेड में दिखाए करतब
झारखंड के हजारीबाग में बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 375 नवनियुक्त निरीक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली.अब ये नवनियुक्त निरीक्षक देश के विभिन्न कैंपों में प्रतिनियुक्त होकर अपनी सेवा देंगे. दीक्षांत परेड समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. देखें वीडियो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.