आज की खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- इंडिया गेट पर आज सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इंडिया गेट पर देश के महान सपूत की प्रतिमा का लोकार्पण (PM Modi to unveil Netaji statue at India Gate) करेंगे. बयान में कहा गया कि 23 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में मोदी, वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2023 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- विधानसभा चुनाव : रैलियों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया, पहले दो चरणों के मतदान के लिए कुछ छूट
निर्वाचन आयोग (election commission ) ने शनिवार को पांच चुनावी राज्यों (Poll-bound States) में रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया, लेकिन मतदान के पहले दो चरणों वाले निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकतम 500 लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने की अनुमति प्रदान कर दी और घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के लिए नियमों में भी ढील दे दी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- प्रियंका गांधी का यूटर्न: मैं ही चेहरा बयान पर दी सफाई
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) में कांग्रेस के युवा घोषणापत्र के एलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) वाड्रा ने शुक्रवार को साफ संकेत दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं. उनके इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बात चर्चा का विषय बन गया था. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं उन्होंने वो बात बढ़ा-चढ़ा कर कह दी थी. पढ़ें पूरी खबर.
3- जानिए, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत बीजेपी के लिए जरूरी क्यों है
किसान आंदोलन खत्म होने के बाद पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी की अग्निपरीक्षा होगी. कोरोना और महंगाई के साये में होने वाले चुनाव बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी लिए काफी मायने रखते हैं. अगर इस चुनाव में बीजेपी की अकांक्षा पूरी नहीं हुई तो 2024 में उसकी महत्वकांक्षा खतरे में पड़ सकती है. इसके अलावा वर्तमान केंद्र सरकार की चुनौतियां बढ़ जाएंगी. पढ़ें यह रिपोर्ट
4- UP elections: अमित शाह ने कैराना से किया भाजपा के डोर-टू-डोर कैंपेन का शुभारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना से 2017 से पहले हिंदुओं के कथित 'पलायन' के मुद्दे का उल्लेख करते हुए शनिवार को कहा कि 'यही कैराना है, जहां पलायन होता था, लेकिन अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं.' शाह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना घर-घर चुनाव प्रचार अभियान (BJP door to door campaign) शुरू किया और इसके तहत उन परिवारों के घर पहुंचे, जो कथित पलायन के बाद यहां लौट आये हैं. क्लिक कर पढ़ें परी खबर.
5- शुरू से ही जन अधिकारों को खत्म करने की कोशिश करती आ रही मोदी सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार शुरू से ही जन अधिकारों को खत्म (modi govt trying to destroy peoples rights) करने की कोशिश करती आ रही है. पढ़ें पूरी खबर.
6- मुंबई : 20 मंजिला इमारत में आग लगने से छह की मौत, पीएम ने जताया शोक
मुंबई स्थित एक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. बता दें कि, ताड़देव इलाके में स्थित कमला सोसाइटी में स्थित एक रिहायशी इमारत में यह आग लगी. इस घटना में 23 लोग आग में झुलसने के कारण घायल हुए हैं. इन लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
7- मुंबई में लड़की से सामूहिक बलात्कार; तीन नाबालिग हिरासत में लिए गए
मुंबई के पूर्वी उपनगर गोवंडी में शनिवार सुबह एक लड़की के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवाजी नगर इलाके में हुई इस घटना में संलिप्त तीन नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है और चौथे आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO
गुजरात: राजकोट में सिटी बस में लगी आग, बाल बाल बचे 20 यात्री
गुजरात के राजकोट में सिटी बस में सुबह नौ बजे अचानक आग भड़क उठी जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त बस में 20 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यहां क्लिक कर देखें वीडियो.