आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
SCO Summit 2022: पीएम मोदी एससीओ समिट के लिए उज्बेकिस्तान पहुंचे
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
SCO summit in Uzbekistan : पीएम मोदी बैठक में भाग लेने के लिए उजबेकिस्तान रवाना
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उजबेकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं. वह आज रात वहां पहुंच जाएंगे. एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रासंगिक मुद्दों, व्यापार, संपर्क और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है. इसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उजबेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं. पढे़ं पूरी खबर
Security Review Meet : असम के आठ आदिवासी आतंकवादी समूहों के साथ समझौता
पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति स्थापित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज महत्वपूर्ण समझौते किए गए. इनमें आठ आदिवासी आतंकवादी संगठनों ने भाग लिया. परेश बरुआ के नेतृत्व वाले उल्फा के कट्टरपंथी गुट और कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन को छोड़कर, सक्रिय अन्य सभी विद्रोही समूहों ने सरकार के साथ शांति समझौता कर लिया है. security review meet. पढे़ं पूरी खबर
Joymala elephant : हाथी को लेकर दो राज्यों की सरकारें आईं आमने-सामने, मामला पहुंचा हाईकोर्ट
तमिलनाडु सरकार ने साफ कर दिया है कि वह असम से मिले हाथी को नहीं लौटाएगी. सरकार ने यह बयान हाईकोर्ट में दिया है. कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा. दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके लिए जो भी करना पड़ेगा, वह करेंगे, लेकिन तमिलनाडु से असम के हाथी को वापस लाएंगे. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.
SCO summit in Uzbekistan : भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी को भेजी ये गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से ठीक पहले यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के लिए एक गिफ्ट भेजी है. पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उजबेकिस्तान के लिए रवाना हो चुके हैं. गिफ्ट में उन्होंने उजबेक वॉल कार्पेट भेजी है, इस पर पीएम मोदी की तस्वीर प्रिंटेड है. पढे़ं पूरी खबर
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने 5 घंटे की पूछताछ
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही से 5 घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय में उनको और मामले में सह आरोपी पिंकी ईरानी को सुबह पूछताछ के लिए बुलाया गया था. फतेही से इससे पहले भी चार बार पूछताछ हो चुकी है. Nora fatehi at eow delhi police पढे़ं पूरी खबर
India Cheetah Project: चीते लाने के लिए नामीबिया पहुंचा टाइगर फेस वाला स्पेशल प्लेन
चीता लाने के लिए भारत का विशेष विमान नामीबिया पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में इन चीतों की अगवानी करेंगे. भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी चीता दिखा था. cheetah from namibia. पढे़ं पूरी खबर
Karnataka anti conversion bill : कर्नाटक धर्मांतरण विरोधी बिल विधान परिषद में पारित
कर्नाटक विधान परिषद ने विपक्षी दल कांग्रेस तथा जनता दल (सेक्युलर) के विरोध के बीच विवादित धर्मांतरण रोधी विधेयक गुरुवार को पारित कर दिया. विधानसभा ने पिछले वर्ष दिसंबर में कर्नाटक प्रोटेक्शन ऑफ राइट टू फ्रीडम ऑफ रिलीजन बिल पारित किया था. Karnataka conversion bill. पढे़ं पूरी खबर
VIDEO :
गुजरात: दो साल बाद अधिकतम क्षमता तक पहुंचा सरदार सरोवर बांध का जलस्तर, सीएम ने की पूजा
गुजरात में जल जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में गुरुवार को जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंच गया है. इस साल अच्छी बारिश के कारण ऐसा हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर बांध स्थल पर पूजा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2019 और 2020 के बाद तीसरी बार बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंचा है. देखें वीडियो.