ETV Bharat / bharat

द्रौपदी मुर्मू का आज शपथ ग्रहण, नीरज चोपड़ा ने बनाया इतिहास, आधार-वोटर आईडी की लिंकिंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
ईटीवी भारत की सुर्खियां
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 6:03 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- आज नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) आज शपथ लेंगी. इसके साथ ही ये तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति (first tribal president) होंगी. 2007 में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल करने के बाद अब द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना देश की लोकतांत्रिक परंपरा की एक सुंदर मिसाल है. पढ़ें पूरी खबर

--- आधार और मतदाता पहचान पत्र की लिंकिंग को चुनौती, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने वाले विवादास्पद कानून को कांग्रेस नेत रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर

--- मानसून सत्र : पक्ष-विपक्ष नहीं हुए सहमत तो अगले सप्ताह भी होंगे कामकाज प्रभावित
18 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी की वजह से दोनों सदनों का कामकाज अच्छा-खासा प्रभावित हुआ है. लोकसभा में मात्र 16 फीसदी ही कामकाज हो पाया है, जबकि राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज हो पाया. अगर दोनों ही पक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमत नहीं हुए, तो कल से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान भी शोर-शराबा ही देखने को मिल सकता है. एक दिन पहले ही कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे को लेकर भी दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1-चहुं ओर गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार
नीरज चोपड़ा ने अमेरिकी जमीन पर जो कमाल किया है, उसका असर पूरे भारत पर दिख रहा है. भारत का राजनीतिक गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. जहां सिर्फ राजनीति की बातें होती थीं, वहां भी फिलहाल खेल और नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर कद के नेतागण तक सभी नीरज चोपड़ा का गुणगान कर रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि जेवलिन से खेलने वाले 24 साल के भारतीय नौजवान ने World Athletics Championships में जो किया है, उसकी साक्षी अब पूरी दुनिया है. पढे़ं पूरी खबर.

2- नहीं बाज आ रहा चीन, LAC के करीब फिर से भेजा फाइटर प्लेन
चीनी फाइटर जेट पिछले कुछ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास उड़ान भर रहे हैं. हालांकि भारतीय वायुसेना खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. साथ भी इंडियन एयरफोर्स चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है. पढ़िए पूरी खबर...

3- स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश और डिसूजा को भेजा नोटिस
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने गोवा में बार चलाने का आरोप लगाते हुए स्मृति की बेटी को लेकर बयान दिया था. पढ़ें पूरी खबर

4- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, चीन पर नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister rajnath singh) ने कहा कि भारत एक मजबूत और आत्मविश्वासी राष्ट्र बन गया है बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया. पढे़ं पूरी खबर

5- CISCE 12th result 2022 : रिजल्ट घोषित
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज (ISC) 12 वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक साइट cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है. पढ़ें पूरी खबर

6-ब्लास्ट से दहला छपरा, 6 की मौत.. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम करेगी धमाके की जांच
बिहार के छपरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (Blast in cracker factory in Chapra Bihar) हुआ है. जिसमें 6 की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के मलबे के नीचे दबने की आशंका है. पढे़ं पूरी खबर..

7- महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर लोगों को तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप
जम्मू कश्मीर प्रशासन पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने लगाया है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.पढ़ें पूरी खबर

8- केरल HC ने अविवाहित महिला के बेटे को दस्तावेजों में केवल मां का नाम रखने की दी अनुमति
अविवाहित माताओं और बलात्कार पीड़िता के बच्चे इस देश में निजता, स्वतंत्रता और गरिमा के मौलिक अधिकारों के साथ रह सकते हैं. यह टिप्पणी करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने एक शख्स को सरकारी दस्तावेजों में केवल अपनी मां का नाम शामिल करने की अनुमति दी.. पढ़ें पूरी खबर

9-प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
भाजपा मुख्यालय में पार्टी शासित राज्यों में किए गए विकास कार्यों पर मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विचार-विमर्श किया. पढे़ं पूरी खबर

10- गड़बड़ी के मामले बढ़े: DGCA ने विमानन कंपनियों का शुरू किया ऑडिट
हाल ही में कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आपात लैंडिंग के मामले सामने आए. इसे लेकर अब डीजीसीए ने सख्ती बरती है. डीजीसीए ने विमानन कंपनियों का ऑडिट शुरू किया है (DGCA begins special audit of airlines). पढे़ं पूरी खबर

SPECIAL :

रेस्तरां विवाद : क्या अपने ही बयान पर घिर गईं स्मृति ईरानी ?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया था कि उनकी बेटी कोई भी बार नहीं चलाती है. इसके ठीक विपरीत कांग्रेस नेता ने एक पुरानी खबर साझा करते हुए लिखा कि ईरानी झूठ बोल रहीं हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा, 'ईरानी जिन्होंने 14 अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्तरां की तारीफ की थी, वो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्तरां है ही नहीं ?' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी बेटी का एक पुराना इंटरव्यू भी साझा किया है, जिसमें वह रेस्तरां के बारे में बोलती दिख रहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर

पोलावरम प्रोजेक्ट को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आमने-सामने, समझें पूरा विवाद
गोदावरी नदी पर पोलावरम राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच विवाद जारी है. यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में है. तेलंगाना ने बांध की ऊंचाई को लेकर सवाल उठाए हैं. तेलंगाना ने कृष्णा नदी की बेसिन में रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई योजना और राजोलीबंदा डायवर्जन योजनाओं को भी बंद करने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर

आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें

--- आज नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) आज शपथ लेंगी. इसके साथ ही ये तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति (first tribal president) होंगी. 2007 में प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल करने के बाद अब द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना देश की लोकतांत्रिक परंपरा की एक सुंदर मिसाल है. पढ़ें पूरी खबर

--- आधार और मतदाता पहचान पत्र की लिंकिंग को चुनौती, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आधार और मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने वाले विवादास्पद कानून को कांग्रेस नेत रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कोर्ट में चुनौती दी है. सोमवार को इस मामले पर सुनवाई हो सकती है. याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर

--- मानसून सत्र : पक्ष-विपक्ष नहीं हुए सहमत तो अगले सप्ताह भी होंगे कामकाज प्रभावित
18 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी की वजह से दोनों सदनों का कामकाज अच्छा-खासा प्रभावित हुआ है. लोकसभा में मात्र 16 फीसदी ही कामकाज हो पाया है, जबकि राज्यसभा में 27 फीसदी कामकाज हो पाया. अगर दोनों ही पक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमत नहीं हुए, तो कल से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान भी शोर-शराबा ही देखने को मिल सकता है. एक दिन पहले ही कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे को लेकर भी दोनों ही पक्ष आमने-सामने हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1-चहुं ओर गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार
नीरज चोपड़ा ने अमेरिकी जमीन पर जो कमाल किया है, उसका असर पूरे भारत पर दिख रहा है. भारत का राजनीतिक गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. जहां सिर्फ राजनीति की बातें होती थीं, वहां भी फिलहाल खेल और नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर कद के नेतागण तक सभी नीरज चोपड़ा का गुणगान कर रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि जेवलिन से खेलने वाले 24 साल के भारतीय नौजवान ने World Athletics Championships में जो किया है, उसकी साक्षी अब पूरी दुनिया है. पढे़ं पूरी खबर.

2- नहीं बाज आ रहा चीन, LAC के करीब फिर से भेजा फाइटर प्लेन
चीनी फाइटर जेट पिछले कुछ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास उड़ान भर रहे हैं. हालांकि भारतीय वायुसेना खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. साथ भी इंडियन एयरफोर्स चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है. पढ़िए पूरी खबर...

3- स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश और डिसूजा को भेजा नोटिस
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani ) ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है. कांग्रेस नेताओं ने गोवा में बार चलाने का आरोप लगाते हुए स्मृति की बेटी को लेकर बयान दिया था. पढ़ें पूरी खबर

4- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, चीन पर नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister rajnath singh) ने कहा कि भारत एक मजबूत और आत्मविश्वासी राष्ट्र बन गया है बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया. पढे़ं पूरी खबर

5- CISCE 12th result 2022 : रिजल्ट घोषित
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज (ISC) 12 वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक साइट cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है. पढ़ें पूरी खबर

6-ब्लास्ट से दहला छपरा, 6 की मौत.. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम करेगी धमाके की जांच
बिहार के छपरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (Blast in cracker factory in Chapra Bihar) हुआ है. जिसमें 6 की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के मलबे के नीचे दबने की आशंका है. पढे़ं पूरी खबर..

7- महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर लोगों को तिरंगा खरीदने के लिए मजबूर करने का लगाया आरोप
जम्मू कश्मीर प्रशासन पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने लगाया है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.पढ़ें पूरी खबर

8- केरल HC ने अविवाहित महिला के बेटे को दस्तावेजों में केवल मां का नाम रखने की दी अनुमति
अविवाहित माताओं और बलात्कार पीड़िता के बच्चे इस देश में निजता, स्वतंत्रता और गरिमा के मौलिक अधिकारों के साथ रह सकते हैं. यह टिप्पणी करते हुए केरल उच्च न्यायालय ने एक शख्स को सरकारी दस्तावेजों में केवल अपनी मां का नाम शामिल करने की अनुमति दी.. पढ़ें पूरी खबर

9-प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की
भाजपा मुख्यालय में पार्टी शासित राज्यों में किए गए विकास कार्यों पर मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने विचार-विमर्श किया. पढे़ं पूरी खबर

10- गड़बड़ी के मामले बढ़े: DGCA ने विमानन कंपनियों का शुरू किया ऑडिट
हाल ही में कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आपात लैंडिंग के मामले सामने आए. इसे लेकर अब डीजीसीए ने सख्ती बरती है. डीजीसीए ने विमानन कंपनियों का ऑडिट शुरू किया है (DGCA begins special audit of airlines). पढे़ं पूरी खबर

SPECIAL :

रेस्तरां विवाद : क्या अपने ही बयान पर घिर गईं स्मृति ईरानी ?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया था कि उनकी बेटी कोई भी बार नहीं चलाती है. इसके ठीक विपरीत कांग्रेस नेता ने एक पुरानी खबर साझा करते हुए लिखा कि ईरानी झूठ बोल रहीं हैं. कांग्रेस नेता ने लिखा, 'ईरानी जिन्होंने 14 अप्रेल 2022 को अपनी बेटी के रेस्तरां की तारीफ की थी, वो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्तरां है ही नहीं ?' सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी बेटी का एक पुराना इंटरव्यू भी साझा किया है, जिसमें वह रेस्तरां के बारे में बोलती दिख रहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर

पोलावरम प्रोजेक्ट को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आमने-सामने, समझें पूरा विवाद
गोदावरी नदी पर पोलावरम राष्ट्रीय प्रोजेक्ट को लेकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच विवाद जारी है. यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश में है. तेलंगाना ने बांध की ऊंचाई को लेकर सवाल उठाए हैं. तेलंगाना ने कृष्णा नदी की बेसिन में रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई योजना और राजोलीबंदा डायवर्जन योजनाओं को भी बंद करने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.