आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
--- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर.
--- केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह स्वामित्व योजना के अंतर्गत सांसदों/विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में ड्रोन उड़ान शुरू करने के बारे में सूचित करने के लिए एसएमएस भेजने की नई कार्य प्रणाली का शुभारंभ करेंगे.
--- कांग्रेस के जी-23 नेताओं की आज बैठक
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - भारत की मिसाइल पाकिस्तान में गिरी, रक्षा मंत्रालय ने अफसोस जाहिर किया
भारत ने एक मिसाइल पाकिस्तान की ओर गिरने पर अफसोस जाहिर किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि मैंटनेंस के दौरान गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ. पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह एक सुपरसोनिक मिसाइल थी. पढ़ें पूरी खबर.
2 - दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, 16 मार्च को लेंगे पंजाब सीएम पद की शपथ
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (AAP Punjab CM Candidate Bhagwant Mann) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. पढे़ं पूरी खबर.
3 - भारत-चीन एलएसी विवाद : चुशुल मोल्दो में 15वें कोर कमांडर स्तर की वार्ता
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद के संबंध में भारत और चीन (india china lac dispute) के सैन्य अधिकारियों के बीच (India China Corps Commander level talks) चुशुल मोल्दो में वार्ता हो रही है. पढे़ं पूरी खबर.
4 - पांच राज्यों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के जी 23 नेताओं की बैठक
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. जी23 के नेताओं की बैठक वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर हो रही है (Congress called meeting of G23 leaders). पढे़ं पूरी खबर.
5 - फायदे में रहे यूपी में गठबंधन करने वाले क्षेत्रीय दल, मणिपुर और गोवा में भी बेहतर प्रदर्शन
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी ने चार राज्यों में बहुमत हासिल किया, जबकि कांग्रेस पांचों राज्यों में चुनाव हार गई. यूपी में बड़े दलों के साथ गठबंधन करने वाले जाति आधारित छोटे दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. गोवा और मणिपुर में इन दलों ने अपने दम पर सीटें हासिल कीं. पढे़ं पूरी खबर.
6 - राजनीतिक पार्टियां जो बीजेपी से लड़ना चाहती हैं, उन्हें साथ चलना चाहिए : सीएम ममता
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को जो भाजपा से लड़ना चाहते हैं, उन्हें एक साथ चलना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...
7 - 2023 चुनावों को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- मैं अब भी प्रदेश में BJP का बड़ा चेहरा हूं
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत अब भाजपामय हो गया है. पढे़ं पूरी खबर.
8 - RBI की कार्रवाई: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक (RBI stops Paytm Payments Bank) दिया है. पढे़ं पूरी खबर.
9 - विपक्ष की अगुआई के लिए कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती बनी 'आप'
कांग्रेस के सामने अब नया संकट आ गया है. इस संकट का नाम है - आम आदमी पार्टी. पहले दिल्ली और अब पंजाब, दोनों जगहों पर आप ने ही उसे बेदखल किया है. दिल्ली में कांग्रेस का तकरीबन पूरा वोट बैंक आप में समाहित हो गया. यही स्थिति पंजाब में लग रही है. कांग्रेस ने न सिर्फ पंजाब जैसे महत्वपूर्ण राज्य की सत्ता गंवाई, बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. पढे़ं पूरी खबर.
10 - UP election result 2022: डॉ. संजय निषाद बोले- मांगना कुछ नहीं है, जो मोदी-शाह कहेंगे वही करेंगे
गोरखपुर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को बीजेपी से मांगना कुछ नहीं है, जो मोदी और शाह कहेंगे वह करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
11 - केरल से भागकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हुआ था, आत्मघाती हमले में मारा गया
केरल का 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र जो कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) में शामिल हो गया था, एक आत्मघाती हमले में मारा गया है. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
गुजरात में पीएम मोदी के स्वागत में बनी विशाल रंगोली
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं. यहां भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय श्री कमलम में उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत में यहां उनकी प्रतिकृति के रूप में एक विशाल रंगोली तैयार की गई है. ये रंगोली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसे देखकर पीएम मोदी भी काफी खुश नजर आए. रंगोली में नरेंद्र मोदी की उस वक्त की तस्वीर उकेरी गई जब वो काशी में गंगा जल लेने से पहले गंगा की आराधना की थी. पढ़ें पूरी खबर.