आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज
आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. यह बैठक दोपहर एक बजे होने की जानकारी मिली है. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हो होगी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2- 28 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हाई कोर्ट आज 28 सप्ताह के गर्भ को समाप्त (Termination of 28 weeks pregnancy) करने की अनुमति मांगने वाली 33 वर्षीय महिला की याचिका पर सुनवाई करेगा. महिला ने भ्रूण में कुछ असमान्यताओं के कारण गर्भ को चिकित्सकीय तौर पर समाप्त करने की इजाजत मांगी है. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी
कोरोना टीकों- कॉर्बीवैक्स (CORBEVAX) और कोवोवैक्स (COVOVAX) के आपात उपयोग को मंजूरी (emergency use authorisation) दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (health minister Mansukh Mandaviya) ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि हमारे फार्मा उद्योग पूरी दुनिया के लिए संपत्ति हैं. गौरतलब है कि इन दो टीकों को मिली मंजूरी के साथ ही भारत में कोरोना वैक्सीन की संख्या (approved Covid Vaccines in India) आठ हो गई है. कोरोना टीकों के प्रयोग के लिए विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
2 - covid vaccine third jab : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
कोरोना टीके की तीसरी डोज (covid vaccine precaution dose) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन लेने के लिए डॉक्टर से मिले प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने/प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि, यह रियायत निश्चित वर्ग के लोगों को ही मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर.
3 - Omicron in Delhi : दिल्ली में येलो अलर्ट, नई बंदिशों का ऐलान, जानें- क्या हैं नियम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने मंगलवार को कोरोना को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.
4 - 15-18 वर्ष की आयु के लोगों को लगेगा Covaxin : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, टीकाकरण के संबंध में सभी स्थापित प्रोटोकॉल का पालन 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए किया जाना है. वे 28 दिनों के बाद ही दूसरी खुराक के लिए पात्र होंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस उद्देश्य के लिए 15-18 वर्ष की आयु के लोगों के टीकाकरण के लिए केवल कोवैक्सिन (Covaxin) का उपयोग किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
5 - यूपी में हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project) के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया. विस्तार से जानें क्या कहा पीएम मोदी ने. पढ़ें पूरी खबर.
6 - मालेगांव धमाका : बयान से मुकरा गवाह, बोला- ATS ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर किया था मजबूर
2008 मालेगांव बम धमाका मामले में एक और गवाह ने एटीएस पर प्रताड़ना का आरोप (tortured by ats) लगाया है. उसने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर मजबूर किया था. और क्या कुछ कहा उसने, पढ़ें पूरी खबर.
7 - राहुल का PM मोदी पर हमला, बोले- यदि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में चीन दाखिल होता, तो वह जरूर इस्तीफा दे देते
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद (india china border row) को लेकर कहा है कि यदि पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में चीन भारत की सीमा में घुसा होता, तो डॉ सिंह तत्काल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (rahul on manmohan singh resigning) दे देते. राहुल ने हिंदू बनाम हिंदुत्ववाद पर भी टिप्पणी की. बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान राहुल ने समापन सत्र को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर.
8 - सपा के ABCD का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा : अमित शाह
उत्तर प्रदेश के हरदोई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party-SP) की ABCD अलग है. उनके लिए A का मतलब 'अपराध और आतंक' है. आगे उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
9 - DRDO ने पांच भारतीय फर्म को ECWCS की तकनीक प्रदान की
डीआरडीओ ने पांच भारतीय कंपनियों को अत्यधिक ठंडी मौसम वस्त्र प्रणाली ईसीडब्ल्यूसीएस की तकनीक सौंपी है. तीन स्तरों वाली यह ईसीडब्ल्यूसीएस प्रणाली को +15° से -50° सेल्सियस तापमान के बीच थर्मल इंसुलेशन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
10 - गोवा में मंत्री हुए नाराज, बोले- पार्टी पार्रिकर के समर्थकों को कर रही नजरअंदाज
गोवा में भाजपा विधायक और मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए हैं. उनका आरोप है कि पार्टी मनोहर पार्रिकर के समर्थकों (Manohar Parrikar supporters) को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा पार्रिकर के चुने हुए उम्मीदवारों को नजरअंदाज किया जा रहा है और पार्टी के भीतर ही अनेक ऐसे समूह हैं जो उनकी विरासत को आगे ले जाने वाले उनके शुभचिंतकों को पसंद नहीं करते हैं. पढ़ें पूरी खबर.
11 - अखिलेश का नया दांव, साइकिल चालकों की दुर्घटना में हुई मौत तो देंगे ₹5 लाख
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले एक नया दांव चला है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो वह आवारा पशुओं के हमले और साइकिल चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. पढ़ें पूरी खबर.
12 - India Nepal Relations : शीर्ष नेतृत्व में बदलाव, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का प्रयास
वर्ष 2021 अपने अंतिम पड़ाव पर है. कोरोना महामारी से त्रस्त रहे पूरे साल में राजनीतिक घटनाओं का भी जिक्र होता रहा. पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्तों को लेकर भी कई बयान सामने आए. इन सबके बीच नेपाल की ओर से भी सकारात्मक पहल की गई. भारत के साथ नेपाल का रिश्ता एक बार फिर मजबूत बनाने की दिशा में कोशिशें की गईं. नेपाल में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने देउबा के कार्यकाल में भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.
13 - भागकर की शादी, किडनैपिंग का दर्ज हुआ मामला, HC ने किया बरी
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक युवक को एक लड़की के अपहरण के आरोप से मुक्त कर दिया. दोनों ही अब शादी कर चुके हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह बात सही है कि लड़के ने लड़की को अपने साथ जाने पर मजबूर किया था, लेकिन यह भी सही है कि वे दोनों व्यस्क होने की दहलीज पर खड़े थे. इसलिए उन्होंने जो भी निर्णय लिया, यह उनकी जिंदगी का फैसला था. पढ़ें पूरी खबर.
14 - फिल्म निर्माता का एलान, कानपुर-कन्नौज में पड़े IT के छापों पर बनेगी फिल्म 'RAID-2'
फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने एलान किया है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में आयकर विभाग के पड़े छापों पर 'फिल्म रेड-2' बनाएंगे. इससे पहले निर्माता ने साल 2018 में फिल्म 'रेड' बनाया था. इस फिल्म में अजय देवगन एक आयकर अधिकारी के रूप में थे और वह एक नेता के यहां छापा मारते हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री इलियाना डि क्रूज और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी थे. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - जिन्ना बार-बार सुरेंद्र नाथ बनर्जी का क्यों करते थे जिक्र, क्या कहते हैं इतिहासकार, जानें
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना शुरुआती दिनों में लिबरल डेमोक्रेसी के बहुत बड़े पैरोकार थे. हालांकि, ये अलग बात है कि बाद में जिन्ना की सोच बदल गई. इतिहासकारों का मानना है कि जिन्ना कांग्रेस द्वारा उपेक्षित किए जाने से दुखी थे. और यही वजह है कि उन्होंने कई मौकों पर सुरेंद्र नाथ बनर्जी का जिक्र किया था. उनको लेकर जिन्ना क्या कहते थे, पढ़ें पूरी खबर.
EXCLUSIVE :
1 - ओमीक्रोन से निपटने के लिए कितना तैयार है झारखंड ? स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब
देशभर में ओमीक्रोन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुड़े आंकड़े आशंकाओं को और बढ़ा रहे हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने बाद ही ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इसमें थोड़ा समय भी लग रहा है. पिछले कुछ दिनों में आए ओमीक्रोन के आंकड़ों के बीच झारखंड में ओमीक्रोन के खतरे से निपटने की क्या तैयारियां हैं ? आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग में क्या काम करने वाला है ? ऐसे कई और सवालों पर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात की. देखें पूरा वीडियो.
VIDEO :
1 - कंधे पर उठाकर गर्भवती को पार कराई नदी, देखें वीडियो
आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) के विजयनगर जिले (Vijayanagar district) के दूरदराज के इलाकों में आदिवासी गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. सड़क सुविधा नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है. हाल ही में कोमारदा अंचल के सोलापदम पंचायत (Solapadam panchayat) के आदिवासी इलाके में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) बीमार हो गई. उसके पति ने हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल किया. इस पर बताया गया कि वहां तक कोई उचित सड़क पहुंच या एम्बुलेंस नहीं है. उसके बाद क्या हुआ, आप खुद देखिए.