आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. ड्रग केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज मुंबई के मेट्रोपॉलिटिन कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने आर्यन खान को सभी आरोपी समेत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्यन खान मुंबई में कोर्डेलिया क्रूज शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी के मामले में सात लोगों समेत 2 अक्टूबर से एनसीबी की हिरासत में हैं. वहीं, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सुबह 11 बजे सुनवाई होगी. पढ़िए पूरी खबर.
2. उपहार हादसा : अदालत सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में आज सुना सकती है फैसला
दिल्ली की एक अदालत 1997 के उपहार अग्निकांड मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के एक प्रकरण में शुक्रवार को फैसला सुना सकती है. यह मामला रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सुशील और गोपाल अंसल तथा अन्य से जुड़ा है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. एक दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे शाह, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिन के दौरे पर गुजरात में रहेंगे. गांधीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स के तहत स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा, 100 साल के इस सबसे बड़े संकट का मुकाबला हम जितनी बहादुरी से कर रहे हैं, उसे दुनिया देख रही है. कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है. पढ़िए पूरी खबर.
2 - Nobel in Literature : तंजानियाई लेखक अब्दुलरजाक गुरनाह को मिला सम्मान
नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) समिति ने साहित्य का नोबेल अब्दुलरजाक गुरनाह (Nobel in Literature Abdulrazak Gurnah) को देने का फैसला लिया है. जांजीबार मूल के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को 1994 में प्रकाशित उनके नोबेल पैराडाइज के लिए नोबेल पुरस्कार मिला है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक और एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (11.4 लाख डॉलर से अधिक राशि) दिए जाते हैं. दिलचस्प है कि जब गुरनाह को नोबेल जीतने की सूचना दी गई तो वे दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित अपने घर की रसोई में काम कर रहे थे. पिछली बार इस पुरस्कार से कवयित्री लुइस ग्लुक को सम्मानित किया गया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3 - लखीमपुर हिंसा : यूपी पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को किया तलब
पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ) लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
4 - शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा बोलीं- इन लोगों ने हमेशा पाक की ही मदद की
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया है. सांसद ने कहा कि 'ये वही लोग हैं जो कहते थे कि हम सुरक्षित नहीं है. ये कमाते यहां है और लगाते वहां है.' क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
5 - जम्मू-कश्मीर : स्कूल में आतंकी हमला, दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या
श्रीनगर में आतंकियों ने एक और कायराना वारदात को अंजाम दिया है. आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में दोनों की मौत हो गई. . क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
6 - राहुल की तूफानी पारी, पंजाब ने चेन्नई को छह विकट से हराया, प्लेऑफ की दौड़ बरकरार
आईपीएल के 53वें मैच में आज पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स छह विकेट से हराया है. चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाये थे. पंजाब ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया. बता दें कि तीन बार की चैम्पियन सीएसके का स्कोर 10 ओवर में 50 रन था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
7 - विदेशी पर्यटक 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमान से भारत आ सकेंगे : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि चार्टर्ड विमान के अलावा अन्य विमानों से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को 15 नवंबर 2021 से पर्यटन वीजा जारी किया जाएगा. कोविड महामारी के कारण मार्च 2019 से भारत में अंतरराष्ट्रीय वीजा एवं यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
8 -भाजपा की नई कार्यकारिणी से मेनका-वरुण बाहर, सिंधिया-मिथुन की एंट्री
भाजपा ने 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम इसमें शामिल नहीं है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इसमें शामिल किया गया है. कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को दिल्ली में बुलाई गई है. पढ़िए पूरी खबर.
9 - बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक, मुआवजे की घोषणा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई सड़क हादसे में मृतकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
10 - Deepak Chahar ने प्रेमिका को स्टेडियम में ही किया प्रपोज, देखिए स्पेशल मोमेंट
क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने प्रेमिका जया भारद्वाज (Girlfriend Jaya Bhardwaj) को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया. इस स्पेशल मोमेंट के गवाह वहां मौजूद कई लोग बने. दीपक के लव प्रपोजल को जया (Deepak Love Proposal Jaya) ने भी स्वीकार कर लिया और उन्हें गले से लगा लिया. बता दें कि दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स (Deepak Chahar Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं. पढ़ें विस्तार से खबर.
11. नरम पड़ा ब्रिटेन : भारत से जाने वाले यात्रियों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन, शर्त ये
ब्रिटेन की ओर से एक बयान में कहा गया कि यूके जाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा अगर उन्होंने कोविशील्ड या यूके द्वारा अनुमोदित कोई वैक्सीन लगवा रखी है. वहीं, भारत ने भी कहा है कि टीका प्रमाणन विवाद का समाधान तलाशने को लेकर आशान्वित हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
MUST READ :
SPECIAL :
1. सावधान! फेस्टिव सीजन में 'घर बैठे कमाएं' और 'सेल' के मैसेज भेजकर ठग रहे हैं जालसाज
घर बैठे हजारों कमाएं या हर चीज पाएं सस्ते में, इस तरह के मैसेज आपके फोन पर भी आ रहे हैं. फेस्टिव सीजन में ये ठगों का वो जाल है जिसके सहारे वो आपको ठगने की तैयारी करते हैं. आखिर क्या है ये पूरा खेल, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXPLAINER
1. कश्मीर में हिंदू और सिखों को चुन-चुनकर क्यों मार रहा है TRF, जानिए क्या है आतंकियों की साजिश ?
पिछले कुछ दिनों से कश्मीरी पंडितों, सिखों और गैर कश्मीरी हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. तीन दशक पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों पर कहर ढाया था. तब कश्मीर के धार्मिक अल्पसंख्यकों को घर-कारोबार छोड़ने को मजबूर किया गया था. 90 के दशक में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का सहारा लिया था. अब द टेररिस्ट फ्रंट (TRF) यानी टीआरएफ को खौफ पैदा करने का ठेका दिया है. स्कूल में शिक्षकों की हत्या और उससे पहले केमिस्ट पंडित माखन लाल बिंदरू की हत्या जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट..
2. भारत को 11 लाख शिक्षकों की जरूरत है, एक लाख से अधिक स्कूलों को चला रहे हैं सिर्फ एक टीचर
यूनेस्को (UNESCO ) ने हाल ही में भारत के एजुकेशन सिस्टम पर एक रिपोर्ट जारी की है. यूनेस्को की '2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया: नो टीचर्स, नो क्लास' के अनुसार, भारत में करीब 1.1 लाख स्कूल सिर्फ एक टीचर के भरोसे चल रहे हैं, जबकि करीब 11 लाख पद खाली हैं. जानिए क्या है स्कूलों में गुरुजी की स्थिति, पढ़ें रिपोर्ट
3. नाम बदलने की अटकलों के बीच जिम कॉर्बेट के बारे में जानिये, वो शिकारी जिसके नाम तले आज फल फूल रहे हैं बाघ
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलने की चर्चा सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसा करना मुमकिन और मुनासिब होगा ? क्योंकि जिस जिम कार्बेट के नाम पर इस नेशनल पार्क का नाम है, वो इस नेशनल पार्क के आस-पास के इलाके में रचता बसता है. उसकी कहानियां आज भी वहां के लोग सुनाते हैं. वो बाघों का शिकारी भी था और संरक्षक भी, जिम कॉर्बेट के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.
EXCLUSIVE
1. ईटीवी भारत से बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, 'माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहीं विपक्षी पार्टियां'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं. आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार से ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिजीत ठाकुर ने बात की है. आइए जानते हैं इंद्रेश कुमार ने क्या कुछ कहा...
VIDEO
1. केक काटकर हथिनी रजनी का मना जन्मदिन
झारखंड के सरायकेला चांडिल प्रखंड के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. इस अवसर पर हथिनी रजनी का 12वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 10 पाउंड का केक भी काटा गया. जिसमें स्कूली बच्चे, वन रक्षी और पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए. क्लिक कर देखें वीडियो.