ETV Bharat / bharat

'ईटीवी भारत' की पत्रकार निवेदिता सूरज का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद में एक सड़क हादसे में 'ईटीवी भारत' की होनहार पत्रकार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. हादसा शनिवार सुबह हुआ जब वह ऑफिस जाने के लिए बस प्वाइंट की ओर जा रही थीं (journalist of ETV Bharat Nivedita Sooraj passes away).

journalist of ETV Bharat Nivedita Sooraj passes away
पत्रकार निवेदिता सूरज
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 1:10 PM IST

त्रिशूर: ईटीवी भारत केरल डेस्क की कंटेंट एडिटर निवेदिता सूरज (26) का आज रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. बता दें, शनिवार को हैदराबाद में कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. रविवार सुबह 10:30 बजे, अंतिम संस्कार उनके घर विरुथिपरम्बिल हाउस, इरिंगलाकुडा त्रिशूर जिले में हुआ. उनके भाई शिवप्रसाद ने चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में रिश्तेदार, दोस्त और सहकर्मी शामिल हुए. ईटीवी भारत की ओर से केरल राज्य प्रमुख के प्रवीण कुमार और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एमवी विनीता ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

'ईटीवी भारत' में केरल डेस्क की होनहार पत्रकार, कंटेंट एडिटर निवेदिता सूरज (Nivedita Sooraj) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश डेस्क की अन्य कर्मी सोनाली चौरे गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा शनिवार सुबह हैदराबाद के हयातनगर इलाके स्थित भाग्यलता कॉलोनी के पास हुआ जब एक कार ने निवेदिता सूरज (26) को टक्कर मार दी. निवेदिता सूरज सुबह 5 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थीं.

'ईटीवी भारत' की पत्रकार निवेदिता सूरज को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

वह सड़क पार करते हुए बस प्वाइंट की ओर जा रही थीं, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार एलबी नगर से हयातनगर की ओर जा रही थी. निवेदिता का अंतिम संस्कार त्रिशूर में रविवार सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा. हादसे में 'ईटीवी भारत' उत्तर प्रदेश डेस्क की कंटेंट एडिटर सोनाली चौरे को गंभीर चोट आई है. महाराष्ट्र की रहने वाली सोनाली को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया.

टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पलट गई. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. हयातनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद निवेदिता सूरज का शव त्रिशूर ले जाया गया. निवेदिता के पिता का नाम सूरज और माता का नाम बिंदू है. वह त्रिशूर के पडियूर में रहते हैं. निवेदिता का भाई शिवप्रसाद स्नातक का छात्र है. मई 2021 में निवेदिता 'ईटीवी भारत' में कंटेंट एडिटर के रूप में शामिल हुई थीं. निवेदिता ने रिपोर्टर टीवी के त्रिशूर ब्यूरो में भी काम किया है. 'ईटीवी भारत' की पूरी टीम ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया है.

त्रिशूर: ईटीवी भारत केरल डेस्क की कंटेंट एडिटर निवेदिता सूरज (26) का आज रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. बता दें, शनिवार को हैदराबाद में कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. रविवार सुबह 10:30 बजे, अंतिम संस्कार उनके घर विरुथिपरम्बिल हाउस, इरिंगलाकुडा त्रिशूर जिले में हुआ. उनके भाई शिवप्रसाद ने चिता को मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में रिश्तेदार, दोस्त और सहकर्मी शामिल हुए. ईटीवी भारत की ओर से केरल राज्य प्रमुख के प्रवीण कुमार और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एमवी विनीता ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

'ईटीवी भारत' में केरल डेस्क की होनहार पत्रकार, कंटेंट एडिटर निवेदिता सूरज (Nivedita Sooraj) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश डेस्क की अन्य कर्मी सोनाली चौरे गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा शनिवार सुबह हैदराबाद के हयातनगर इलाके स्थित भाग्यलता कॉलोनी के पास हुआ जब एक कार ने निवेदिता सूरज (26) को टक्कर मार दी. निवेदिता सूरज सुबह 5 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थीं.

'ईटीवी भारत' की पत्रकार निवेदिता सूरज को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

वह सड़क पार करते हुए बस प्वाइंट की ओर जा रही थीं, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार एलबी नगर से हयातनगर की ओर जा रही थी. निवेदिता का अंतिम संस्कार त्रिशूर में रविवार सुबह साढ़े नौ बजे किया जाएगा. हादसे में 'ईटीवी भारत' उत्तर प्रदेश डेस्क की कंटेंट एडिटर सोनाली चौरे को गंभीर चोट आई है. महाराष्ट्र की रहने वाली सोनाली को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निवेदिता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया.

टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा में पलट गई. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. हयातनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद निवेदिता सूरज का शव त्रिशूर ले जाया गया. निवेदिता के पिता का नाम सूरज और माता का नाम बिंदू है. वह त्रिशूर के पडियूर में रहते हैं. निवेदिता का भाई शिवप्रसाद स्नातक का छात्र है. मई 2021 में निवेदिता 'ईटीवी भारत' में कंटेंट एडिटर के रूप में शामिल हुई थीं. निवेदिता ने रिपोर्टर टीवी के त्रिशूर ब्यूरो में भी काम किया है. 'ईटीवी भारत' की पूरी टीम ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.