ETV Bharat / bharat

Cash for Query case: एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को भेजा समन, 31 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

एथिक्स कमेटी की बैठक में गुरुवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट देहाद्रई पेश हुए. दोनों की गवाही सुनने के बाद अब एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. पढ़ें पूरी खबर... TMC leader Mahua Moitra controversy, Who Is Jai Anant Dehadrai, cache for query, Mahua on Hiranandanis affidavit, Forced to sign white paper, TMC MP Mahua Moitra, businessman Hiranandanis affidavit, Mahua Moitra takes cash for questions

Ethics Committee meet today in Cash for Query case
ऐथिक्स कमेटी की बैठक आज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए वकील जय अनंत देहाद्रई और सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुए. वहीं, अब एथिक्स कमेटी ने टीएमली सांसद महुआ मोइत्रा को समन भेजा है. उन्हें 31 अक्टूबर को कमेटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा, "समिति ने एडवोकेट देहाद्रई और सांसद निशिकांत दुबे को सुना, जिन्हें आज बुलाया गया था. उनकी गवाही पर गौर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने महुआ मोइत्रा को बुलाने का फैसला किया." उन्होंने कहा, "महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है. दूसरे, समिति ने (दर्शन) हीरानंदानी, महुआ मोइत्रा और वकील (जय अनंत देहाद्राई) के बीच हुई बातचीत के विवरण के लिए आईटी मंत्रालय और एमएचए को पत्र भेजने का भी फैसला किया है."

  • #WATCH | Delhi | Chairman of Parliament Ethics Committee, Vinod Sonkar says, "...Committee heard both the people who were summoned today - the lawyer and Nishikant Dubey. Their evidence were looked into. Looking into the seriousness of it, the Committee decided to summon Mahua… pic.twitter.com/w9oT18rvwJ

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एथिक्स कमेटी की बैठक से बाहर निकलने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, "प्रश्न सामान्य थे...मैं बस इतना कह सकता हूं कि सभी सांसद चिंतित हैं...जब वे मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं आऊंगा...सवाल यह है कि क्या संसद की मर्यादा और गरिमा बनी रहेगी? यह संसद की गरिमा का सवाल है. एथिक्स कमेटी मुझसे ज्यादा चिंतित है." इससे पहले मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं वह कमेटी को दूंगा...वे पूछेंगे हमसे और हम जवाब देंगे...कागज झूठ नहीं बोलता. अभी जवाब यह है कि महुआ चोर है या नहीं."

  • #WATCH | Advocate Jai Anant Dehadrai arrives at Parliament to appear before the Ethics Committee in regard to the complaint filed by BJP MP Nishikant Dubey against TMC MP Mahua Moitra alleging that she has "a direct involvement in 'cash for query' in Parliament" pic.twitter.com/XDeJ7pvrRZ

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गयी शिकायत में देहाद्रई द्वारा साझा किये गये दस्तावेजों का उल्लेख किया है. बिरला ने मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स समिति को भेज दिया था. इससे पहले भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडानी समूह पर केंद्रित थे. उन्होंने कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी समूह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं. हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी, जिनकी बेदाग छवि के कारण विपक्ष को उन पर हमले का कोई मौका नहीं मिला, उनकी 'छवि खराब करने और उन्हें असहज करने' के लिए गौतम अडानी पर निशाना साधा. हीरानंदानी ने कथित रूप से संसद में प्रश्न पूछने के लिए तृणमूल सांसद को पैसे दिये थे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर पहले ही यह बयान दे चुके हैं कि कमेटी महुआ मोइत्रा को भी अपना पक्ष रखने का मौका देगी और इसके लिए उन्हें भी भविष्य में कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा.

आईएएनएस से बातचीत के दौरान विनोद सोनकर ने यह भी बताया था कि दर्शन हीरानंदानी का एफिडेविट भी कमेटी को प्राप्त हो गया है. उन्होंने इस आरोप को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि कमेटी गहराई के साथ सारे तथ्यों, सबूतों, आरोपों, पत्रों और एफिडेविट की जांच करने के बाद ही नतीजे पर पहुंचेगी.

दरअसल, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था. एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को 26 अक्टूबर को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. इसी मामले में महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को भी कमेटी ने 26 अक्टूबर को ही मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था.

ये भी पढ़ें:

आपको बता दें कि, भाजपा सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली लोक सभा की एथिक्स कमेटी में भाजपा के अलावा कांग्रेस, शिवसेना, बसपा,सीपीएम,वाईएसआर कांग्रेस और जेडीयू के सांसद भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं.

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए वकील जय अनंत देहाद्रई और सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुए. वहीं, अब एथिक्स कमेटी ने टीएमली सांसद महुआ मोइत्रा को समन भेजा है. उन्हें 31 अक्टूबर को कमेटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा, "समिति ने एडवोकेट देहाद्रई और सांसद निशिकांत दुबे को सुना, जिन्हें आज बुलाया गया था. उनकी गवाही पर गौर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने महुआ मोइत्रा को बुलाने का फैसला किया." उन्होंने कहा, "महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है. दूसरे, समिति ने (दर्शन) हीरानंदानी, महुआ मोइत्रा और वकील (जय अनंत देहाद्राई) के बीच हुई बातचीत के विवरण के लिए आईटी मंत्रालय और एमएचए को पत्र भेजने का भी फैसला किया है."

  • #WATCH | Delhi | Chairman of Parliament Ethics Committee, Vinod Sonkar says, "...Committee heard both the people who were summoned today - the lawyer and Nishikant Dubey. Their evidence were looked into. Looking into the seriousness of it, the Committee decided to summon Mahua… pic.twitter.com/w9oT18rvwJ

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एथिक्स कमेटी की बैठक से बाहर निकलने के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा, "प्रश्न सामान्य थे...मैं बस इतना कह सकता हूं कि सभी सांसद चिंतित हैं...जब वे मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं आऊंगा...सवाल यह है कि क्या संसद की मर्यादा और गरिमा बनी रहेगी? यह संसद की गरिमा का सवाल है. एथिक्स कमेटी मुझसे ज्यादा चिंतित है." इससे पहले मामले में एथिक्स कमेटी की बैठक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं वह कमेटी को दूंगा...वे पूछेंगे हमसे और हम जवाब देंगे...कागज झूठ नहीं बोलता. अभी जवाब यह है कि महुआ चोर है या नहीं."

  • #WATCH | Advocate Jai Anant Dehadrai arrives at Parliament to appear before the Ethics Committee in regard to the complaint filed by BJP MP Nishikant Dubey against TMC MP Mahua Moitra alleging that she has "a direct involvement in 'cash for query' in Parliament" pic.twitter.com/XDeJ7pvrRZ

    — ANI (@ANI) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गयी शिकायत में देहाद्रई द्वारा साझा किये गये दस्तावेजों का उल्लेख किया है. बिरला ने मामले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स समिति को भेज दिया था. इससे पहले भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडानी समूह पर केंद्रित थे. उन्होंने कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी समूह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं. हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी, जिनकी बेदाग छवि के कारण विपक्ष को उन पर हमले का कोई मौका नहीं मिला, उनकी 'छवि खराब करने और उन्हें असहज करने' के लिए गौतम अडानी पर निशाना साधा. हीरानंदानी ने कथित रूप से संसद में प्रश्न पूछने के लिए तृणमूल सांसद को पैसे दिये थे.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर पहले ही यह बयान दे चुके हैं कि कमेटी महुआ मोइत्रा को भी अपना पक्ष रखने का मौका देगी और इसके लिए उन्हें भी भविष्य में कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया जाएगा.

आईएएनएस से बातचीत के दौरान विनोद सोनकर ने यह भी बताया था कि दर्शन हीरानंदानी का एफिडेविट भी कमेटी को प्राप्त हो गया है. उन्होंने इस आरोप को बहुत गंभीर बताते हुए कहा कि कमेटी गहराई के साथ सारे तथ्यों, सबूतों, आरोपों, पत्रों और एफिडेविट की जांच करने के बाद ही नतीजे पर पहुंचेगी.

दरअसल, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था. एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को 26 अक्टूबर को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था. इसी मामले में महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को भी कमेटी ने 26 अक्टूबर को ही मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था.

ये भी पढ़ें:

आपको बता दें कि, भाजपा सांसद विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली लोक सभा की एथिक्स कमेटी में भाजपा के अलावा कांग्रेस, शिवसेना, बसपा,सीपीएम,वाईएसआर कांग्रेस और जेडीयू के सांसद भी सदस्य के तौर पर शामिल हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.