ETV Bharat / bharat

हरिद्वार : कुंभ मेले की शुरुआत, महानिर्वाणी अखाड़े में स्थापित हुई धर्म ध्वजा

महानिर्वाणी अखाड़े ने आज अपनी धर्मध्वजा फहरा कर कुंभ की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद कुंभ की सभी गतिविधियां इसी धर्मध्वजा के नीचे होंगी.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:36 PM IST

हरिद्वार : अखाड़ों के लिए कुंभ की शुरुआत धर्मध्वजा की स्थापना के साथ हो जाती है. इसी कड़ी में महानिर्वाणी अखाड़े ने आज अपनी धर्मध्वजा फहरा कर कुंभ की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद कुंभ की सभी गतिविधियां इसी धर्म ध्वजा के नीचे शुरू होंगी.

धार्मिक दृष्टि से कुंभ 2021 की शुरुआत हो चुकी है. अखाड़ों में फहराई जाने वाली धर्मध्वजा की स्थापना के बाद अखाड़ों के कुंभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. आज कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े की धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों सहित मेला अधिकारी, कुंभ मेला आईजी और मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे.

महानिर्वाणी अखाड़े में स्थापित हुई धर्म ध्वजा

पढ़ें: मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा

महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पूरी ने बताया कि चूंकि अखाड़े की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उनके 52 महान संतों के प्रतीक रूप 52 मणियां होती हैं. इसलिए 52 फीट की धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है. जिसके ऊपर 11 हाथ की गेरुआ रंग की ध्वजा लगाई जाती है, जो धर्म का प्रतीक है. धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है. इस मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि अच्छी बात है कि आज धर्म संस्कृति और सनातन परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. कुंभ पर्व पर लोग धर्म की प्रति जागरूक होते हैं और कुंभ जैसे आयोजन से लोगों में धार्मिक भावना बढ़ती है.

हरिद्वार : अखाड़ों के लिए कुंभ की शुरुआत धर्मध्वजा की स्थापना के साथ हो जाती है. इसी कड़ी में महानिर्वाणी अखाड़े ने आज अपनी धर्मध्वजा फहरा कर कुंभ की शुरुआत कर दी है. जिसके बाद कुंभ की सभी गतिविधियां इसी धर्म ध्वजा के नीचे शुरू होंगी.

धार्मिक दृष्टि से कुंभ 2021 की शुरुआत हो चुकी है. अखाड़ों में फहराई जाने वाली धर्मध्वजा की स्थापना के बाद अखाड़ों के कुंभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. आज कनखल स्थित महानिर्वाणी अखाड़े की धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों सहित मेला अधिकारी, कुंभ मेला आईजी और मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे.

महानिर्वाणी अखाड़े में स्थापित हुई धर्म ध्वजा

पढ़ें: मन की बात में बोले पीएम, जल हमारे जीवन, आस्था और विकास की धारा

महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पूरी ने बताया कि चूंकि अखाड़े की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उनके 52 महान संतों के प्रतीक रूप 52 मणियां होती हैं. इसलिए 52 फीट की धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है. जिसके ऊपर 11 हाथ की गेरुआ रंग की ध्वजा लगाई जाती है, जो धर्म का प्रतीक है. धर्म की रक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए धर्मध्वजा की स्थापना की जाती है. इस मौके पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि अच्छी बात है कि आज धर्म संस्कृति और सनातन परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. कुंभ पर्व पर लोग धर्म की प्रति जागरूक होते हैं और कुंभ जैसे आयोजन से लोगों में धार्मिक भावना बढ़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.