बेंगलुरु: भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा (MP Pratap Simha) ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हालांकि वहां हमारी भाजपा सरकार है लेकिन हम हिंदू कार्यकर्ता की हत्या से शर्मिंदा हैं. इसके लिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन किसी काम का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में भी हैदराबाद में पशु चिकित्सक के आरोपियों की तरह हत्यारों का एनकाउंटर कर दिया जाना चाहिए.
सांसद ने भाजपा कार्यालय में कहा कि पहले जब हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी तब हम एसडीपीआई और सिद्धारमैया सरकार को दोषी ठहराते थे, लेकिन अब हमारी बीजेपी सरकार सत्ता में है फिर भी ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि सीएए के विरोध के दौरान भी मेंगलुरु और केजी हल्ली-डीजे हल्ली में हिंदू कार्यकर्ताओं और पुलिस पर हमला किया गया. सिम्हा ने राज्य सरकार से सवाल किया कि आखिर एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने का दावा किया गया था लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया गया. एक बार फिर उन्होंने इस बात को दोहराया कि हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे शब्द का कोई फायदा नहीं है क्योंकि वे केवल मुठभेड़ से ही सबक सीखते हैं.
ये भी पढ़ें - बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, शिवमोग्गा में कर्प्यू
बता दें कि कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या कर के बाद से तनाव की स्थिति है. वहां पर एहतियात के तौर पर पहले धारा 144 लागू कर स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया. बाद में बुधवार सुबह तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस कर रही है.