श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को सरेंडर कराने में सफल रहे, जो हाल ही में आतंकवादी बना था जिसका नाम तौसीफ अहमद है.
पुलिस के मुताबिक, कनिगाम क्षेत्र में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान खत्म हो गया है. मुठभेड़ स्थल से चार पिस्टल बारमद किए गए हैं. मारे गए आतंकवादी हाल ही में अल-बद्र संगठन से जुड़े थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर से पहले आतंकवादियों से सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया, जबकि तीन ने हथियार डालने से इनकार कर दिया.
सुरक्षा बलों को कनिगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों का सुरक्षा बलों से सामना हो गया.
जानें पूरा घटनाक्रम
तलाशी अभियान के दौरान सेना ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का अवसर दिया. इस दौरान आतंकवादियों के परिवार के सदस्यों को भी आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने और उन्हें मनाने के लिए मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया था.
शोपियां एनकाउंटर के दौरान चार आतंकी सेना के निशाने पर थे, जिनमें से तीन आतंकी मारे गए और एक आतंकी ने आत्मसमर्पण कर दिया. जानकारी के मुताबिक तौसीफ अहमद नामक आतंकी ने सुरक्षाबलों के समक्ष हथियार डाल दिए और उसने अपने अन्य साथियों से सरेंडर करना की अपील की. हालांकि अन्य आतंकियों ने अपील को ठुकरा दिया.
इसके बाद सेना के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. जानकारी के मुताबिक मारे गए तीन आतंकियों के नाम दानिश मीर, मोहम्मद उमर भट और जैद बशीर रेशी बताएं गए हैं. इनमें से दो उमर भट और दानिश मीर खजापोरा शोपियां का और एक जैद बशीर रेशी रबिन शोपियां का रहने वाला बताया जा रहा है. ये सभी आतंकी संगठन अल-बद्र से ताल्लुक रखते थे.
दूसरी तरफ इस सफल एनकाउंटर के लिए IGP कश्मीर विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बधाई दी.