नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देने पहुंची तावडू सीआईए टीम पर चलाई गोली चलाने का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात को देर रात को तावडू सीआईए को सूचना मिली थी कि, 31 जुलाई शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में 2 आरोपी नूंह मार्ग पर सीलखो से सटी अरावली पहाड़ी में छिपे हुए हैं. आरोपियों के ठिकाने पर पुलिस दबिश देने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: कांग्रेस-AAP पर रोक लेकिन BJP डेलीगेशन की नूंह में एंट्री, 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान ग्वारका गांव के रहने वाले एक आरोपी मुनफेद के दाहिने पैर में गोली लगी. वहीं, शेकुल को पुलिस ने काबू कर लिया है. घायल को नूंह राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया है. नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भारी संख्य में पुलिस बल तैनात हैं.
मामले में पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. नूंह पुलिस ने बताया है कि, आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा राउंड और एक बाइक बरामद की गई है. सीआईए तावडू एसएचओ संदीप मोर और सदर तावडू थाना प्रभारी हुकुम सिंह भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे. सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार को घायल मुनफेद की सुरक्षा में कई हथियारों से लैस जवानों के साथ लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार
बता दें कि, नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के हिंसा मामले में प्रदेश में अब तक 142 FIR दर्ज हुई है, जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, नूंह जिले में अभी तक 57 FIR दर्ज हुई है. वहीं, 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. इसके साथ ही नूंह के एसपी ने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. हिंसा के बाद नूंह में अभी भी धारा 144 लागू है. नूंह में गुरुवार, 10 अगस्त को सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. वहीं, जिले में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है.