ETV Bharat / bharat

श्रीनगर : नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर- हथियार, गोला बारूद बरामद

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 6:27 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 1:03 PM IST

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना ने एनकाउंटर वाले स्थान से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. ऑपरेशन जारी है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि नौगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकी समीर भट हत्याकांड में शामिल थे. ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े हुए थे.

ननन
श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन जारी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि नौगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकी समीर भट हत्याकांड में शामिल थे. ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े हुए थे.

इस सूचना के आधार पर इलाके में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बल ठिकाने की ओर बढ रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.

नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) का था और कई आतंकी अपराधों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अवंतीपोरा के ग्राम चारसू क्षेत्र में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में उनके द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट के आधार पर, पुलिस, सेना के 42 आरआर और सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी को मार गिराया गया है. ऑपरेशन जारी है. जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि नौगाम एनकाउंटर में मारे गए आतंकी समीर भट हत्याकांड में शामिल थे. ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े हुए थे.

इस सूचना के आधार पर इलाके में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की ओर से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बल ठिकाने की ओर बढ रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.

नौगाम एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया. आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) का था और कई आतंकी अपराधों में शामिल था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अवंतीपोरा के ग्राम चारसू क्षेत्र में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में उनके द्वारा उत्पन्न विशिष्ट इनपुट के आधार पर, पुलिस, सेना के 42 आरआर और सीआरपीएफ द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Last Updated : Mar 16, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.