श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने कहा, कुलगाम जिले के कौसरनाग के सामान्य इलाके में अस्थान मार्ग पर एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और आंतकी को मार गिराया.
-
J&K | An encounter took place at Asthan Marg in general area of Kausarnag, Kulgam district in which one terrorist got killed. Search still going on. Further details shall follow: Police
— ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | An encounter took place at Asthan Marg in general area of Kausarnag, Kulgam district in which one terrorist got killed. Search still going on. Further details shall follow: Police
— ANI (@ANI) October 27, 2022J&K | An encounter took place at Asthan Marg in general area of Kausarnag, Kulgam district in which one terrorist got killed. Search still going on. Further details shall follow: Police
— ANI (@ANI) October 27, 2022
इस बीच जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलोसा में कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ है. यह विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का वाहन अलोसा इलाके से गुजर रहा था. फिलहाल जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. अतिरिक्त सैन्य जवानों ने पहुंच कर क्षेत्र की तलाशी शुरू कर दी है.