नई दिल्ली : दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार तड़के दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा है. जानकारी के अनुसार सीआर पार्क थाना क्षेत्र के जहांपनाह पार्क में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ हुई. पुलिस पार्टी को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.
पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. गोली लगते ही वह गिर पड़ा. जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो रहे. पुलिस ने घायल अपराधी को पकड़ लिया है. डीसीपी साउथ बेनिता मेरी जैकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम सीआर पार्क के जंगल में पेट्रोलिंग के दौरान 5 बदमाशों को ट्रैक किया था. इसी दौरान पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दीवार फांदकर भागने लगे.
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों में से एक को पकड़ लिया और बाकी के 4 फरार हो गए. खबर के मुताबिक पिछले कुछ सप्ताह से इलाके में चोरी और सेंधमारी की घटना हो रही थी. इससे लोग काफ परेशान थे. वहीं, पुलिस काफी समय से चोरी और सेंधमारी करने वाले गैंग की तलाश में जुटी हुई थी.
पढ़ें : सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई