श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित तलरान इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई है. जानकारी के अनुसार सेना की 348 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ 178 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के तलरान इमाम साहिब इलाके की घेराबंदी की और घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया.
इस बीच एक घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक इलाके में तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलएसी) के सूरनकोट इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के हमले में सोमवार को सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) भी शामिल है.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, जेसीओ समेत पांच जवान शहीद
आतंकियों के हमले में शहीद हुए जवानों की पहचान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह (कपूरथला- पंजाब), नायक मनदीप सिंह (गुरदासपुर-पंजाब), सिपाही गज्जन सिंह (Sep Gajjan Singh) (रोपड़-पंजाब), सिपाही सरज सिंह (शहारनपुर-यूपी) और सिपाही वैसाख एच (कोल्लम-केरल) के रूप में हुई है.