ETV Bharat / bharat

एटीएम में पैसे डालने आए सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, कैश डिलीवरी कर्मचारी की मौत - हरिद्वार में कैश डिलीवरी मैन की मौत

हरिद्वार में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां बैंक के एटीएम में कैश डिलीवरी करने आए गार्ड की राइफल नीचे गिर गई. राइफल से इस दौरान गोली चल गई और ये गोली कैश डिलीवरी करने आए कर्मचारी को लग गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया.

bullet injury in Haridwar
हरिद्वार समाचार
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 10:33 AM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर कैश डिलीवरी वाहन के सिक्योरिटी गार्ड की राइफल गिरने से गोली चल गई. गोली लगने से उसके सहकर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैंक में कैश ड्रॉप करने आए थे कर्मचारी: घटना सोमवार शाम की है. बैंकों में कैश लाने ले जाने का कार्य करने वाली अंबे सिक्योरिटी का कैश डिलीवरी वाहन शाम को कैश छोड़ने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रेम नगर आश्रम पहुंचा था. बैंक में कैश जमा कराने के बाद सिक्योरिटी कर्मचारी वापस जाने लगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने वाहन से अपनी लाइसेंसी राइफल उठाई.

गार्ड की राइफल नीचे गिरने से चली गोली: जैसे ही राइफल उठाई तो वह नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि राइफल नीचे गिरने से गोली चल गई. राइफल से निकली गोली पास में ही खड़े कर्मचारी आदित्य के पेट में जा लगी. गोली लगते ही आदित्या लहूलुहान होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल कर्मचारी को कनखल के रामकिशन मिशन हॉस्पिटल लेकर जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विवि का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गंगनहर किनारे मिले कपड़े

अंबे सिक्योरिटी के कर्मचारी की गोली लगने से मौत: वहीं गोली लगने की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली. कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि राइफल गिरने से गोली चली बताई गई है. इस संबंध में जांच कराई जाएगी. कर्मचारी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है.

हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर कैश डिलीवरी वाहन के सिक्योरिटी गार्ड की राइफल गिरने से गोली चल गई. गोली लगने से उसके सहकर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैंक में कैश ड्रॉप करने आए थे कर्मचारी: घटना सोमवार शाम की है. बैंकों में कैश लाने ले जाने का कार्य करने वाली अंबे सिक्योरिटी का कैश डिलीवरी वाहन शाम को कैश छोड़ने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रेम नगर आश्रम पहुंचा था. बैंक में कैश जमा कराने के बाद सिक्योरिटी कर्मचारी वापस जाने लगे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड जितेंद्र निवासी रावली महदूद ने वाहन से अपनी लाइसेंसी राइफल उठाई.

गार्ड की राइफल नीचे गिरने से चली गोली: जैसे ही राइफल उठाई तो वह नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि राइफल नीचे गिरने से गोली चल गई. राइफल से निकली गोली पास में ही खड़े कर्मचारी आदित्य के पेट में जा लगी. गोली लगते ही आदित्या लहूलुहान होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में घायल कर्मचारी को कनखल के रामकिशन मिशन हॉस्पिटल लेकर जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विवि का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गंगनहर किनारे मिले कपड़े

अंबे सिक्योरिटी के कर्मचारी की गोली लगने से मौत: वहीं गोली लगने की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड से घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली. कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि राइफल गिरने से गोली चली बताई गई है. इस संबंध में जांच कराई जाएगी. कर्मचारी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.