नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड जाने वाला एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान उड़ान भरते समय इंजन में आई खराबी के कारण शुक्रवार को तड़के अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच करेगा. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग देखी गई थी.
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान में कुल 184 यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं. एक सूत्र ने कहा कि विमान का एक इंजन खराब हो गया था. डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक, अबू धाबी से कोझिकोड जा रही उड़ान संख्या वीटी-एवाईसी IX 348 को करीब एक हजार फुट की ऊंचाई पर इंजन संख्या-एक में आग लगने के बाद बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया. अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए घटना की जांच करेगा.
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि उड़ान भरते समय विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी. बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी के बाद विमान वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जिसके लिए जमीन पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे. बयान में कहा गया है, 'प्रोटोकॉल के तहत नियामक अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.'
वहीं, मंत्रालय ने कहा, कुछ तकनीकी बाधाओं के लिए उड़ान के चालक दल को कार्रवाई करने की आवश्यकता हो सकती है जैसे एयर टर्न बैक, निरस्त टेक-ऑफ, या ऑपरेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर जाना और आमतौर पर गंभीर घटनाओं/दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिया जाता है. विमान के आगे संचालन से पहले निर्माता द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के आधार पर ऑपरेटर तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए एक्शन लेते हैं.'
पीटीआई-भाषा