ETV Bharat / bharat

UP: बुलंदशहर में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, 5 घंटे से खड़ी

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 5:18 PM IST

बुलंदशहर में वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. जिसके बाद वेर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया.

वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन

बुलंदशहरः दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से होकर दिल्ली से बनारस के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) में टेक्निकल फॉल्ट आ गया. जिसके बाद ट्रेन के व्हील जाम होने से दनकौर और वैर रेलवे स्टेशन के बीच आकर जाम हो गई. ट्रेन पिछले पांच घंटे से डाउन लाइन पर खड़ी रही.

रेलवे अफसरों की माने तो पिछले पांच घंटे से वंदे भारत डाउन लाइन पर खड़ी हुई थी. जिसको सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन लाया गया. वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाते हुए यात्रियों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. मौके पर टेक्निकल टीम के अफसर मरम्मत के लिए बुलाए गए हैं. इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.

खुरजा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीणा ने बताया कि दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) से वैर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 4:30 से 5 घंटे से व्हील जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी हुई है. वंदे भारत के पहिए जाम होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाकर तथा वंदे भारत एक्सप्रेस को खुर्जा जंक्शन तक पहुंचाया. यात्रियों की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान टेक्निकल टीम के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया जा रहा है. वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा काफी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ईडी ने गुजरात में आईएएस अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति जब्त की

यह भी पढ़ें- गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार

बुलंदशहरः दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से होकर दिल्ली से बनारस के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande bharat train) में टेक्निकल फॉल्ट आ गया. जिसके बाद ट्रेन के व्हील जाम होने से दनकौर और वैर रेलवे स्टेशन के बीच आकर जाम हो गई. ट्रेन पिछले पांच घंटे से डाउन लाइन पर खड़ी रही.

रेलवे अफसरों की माने तो पिछले पांच घंटे से वंदे भारत डाउन लाइन पर खड़ी हुई थी. जिसको सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन लाया गया. वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाते हुए यात्रियों की शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है. मौके पर टेक्निकल टीम के अफसर मरम्मत के लिए बुलाए गए हैं. इस दौरान सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस प्रभावित हुई और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया.

खुरजा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीणा ने बताया कि दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) से वैर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 4:30 से 5 घंटे से व्हील जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी हुई है. वंदे भारत के पहिए जाम होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से दूसरा रैक मंगाकर तथा वंदे भारत एक्सप्रेस को खुर्जा जंक्शन तक पहुंचाया. यात्रियों की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान टेक्निकल टीम के अधिकारियों को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया जा रहा है. वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ अन्य ट्रेनों भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा काफी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- ईडी ने गुजरात में आईएएस अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति जब्त की

यह भी पढ़ें- गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार

Last Updated : Oct 8, 2022, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.