ETV Bharat / bharat

Twitter Blue Tick : चुकाने होंगे 1600 रुपये?, आईटी मंत्री ने कहा- ट्विटर ने अभी पुष्टि नहीं की - ब्लू टिक

ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स से हर महीने करीब 20 डॉलर शुल्क (करीब 1,600 रुपये) वसूलने की तैयारी हो रही है. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इसके संकेत दिए हैं. वहीं, इस पूरे मामले में भारत के आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Twitter Blue Tick
ट्विटर पर ब्लू टिक
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालते ही बड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि कंपनी जल्द ही ब्लू टिक के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेगी. रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा. इस पर भारत के आईटी मंत्री का बयान भी सामने आया है. आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है (Not confirmed by Twitter).

हर माह 1600 रुपये लेने की तैयारी : दरअसल ट्विटर अपनी उपयोगकर्ता सत्यापन प्रक्रिया को संशोधित करेगा. कंपनी कथित तौर पर ब्लू टिक फीस को बढ़ाकर 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) करने की योजना बना रही है. इसके अलावा जो उपयोगकर्ता पहले से सत्यापित हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि सत्यापन प्रक्रिया को अधिक सख्त या उदार बनाने के लिए ट्विटर नियमों में बदलाव करेगा या नहीं.

हालांकि टेस्ला इंक के सीईओ ने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. प्रौद्योगिकी न्यूज़लेटर 'प्लेटफ़ॉर्मर' के मुताबिक यह संभावना है कि सत्यापन ट्विटर ब्लू का हिस्सा बन जाएगा. ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली सदस्यता सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था, जो मासिक सदस्यता के आधार पर 'प्रीमियम सुविधाओं तक विशेष पहुंच' प्रदान करती है. इस सुविधा वाले यूजर्स ट्वीट संपादित करने की सुविधा भी मिलती है.

आईटी मंत्री ने कही ये बात : ट्विटर द्वारा सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज 'ब्लू टिक' के लिए प्रति माह 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि इसपर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है.

चंद्रशेखर ने कहा, 'यह बात ट्विटर ने नहीं की है. किसी ने इस खबर को चलाया है... इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है. उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे... मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता.'

मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके मुताबिक ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित 'ब्लू टिक मार्क' के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है.

इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है.

पढ़ें- सबसे अमीर आदमी को इस ऐप से टक्कर देंगे Twitter के जन्मदाता!

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने ट्विटर के सीईओ के रूप में पदभार संभालते ही बड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने संकेत दिए हैं कि कंपनी जल्द ही ब्लू टिक के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेगी. रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक ट्विटर ब्लू मेंबर्स तक ही सीमित होगा. इस पर भारत के आईटी मंत्री का बयान भी सामने आया है. आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है (Not confirmed by Twitter).

हर माह 1600 रुपये लेने की तैयारी : दरअसल ट्विटर अपनी उपयोगकर्ता सत्यापन प्रक्रिया को संशोधित करेगा. कंपनी कथित तौर पर ब्लू टिक फीस को बढ़ाकर 19.99 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) करने की योजना बना रही है. इसके अलावा जो उपयोगकर्ता पहले से सत्यापित हैं, उन्हें अपने प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का समय मिलेगा. यह स्पष्ट नहीं है कि सत्यापन प्रक्रिया को अधिक सख्त या उदार बनाने के लिए ट्विटर नियमों में बदलाव करेगा या नहीं.

हालांकि टेस्ला इंक के सीईओ ने इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. प्रौद्योगिकी न्यूज़लेटर 'प्लेटफ़ॉर्मर' के मुताबिक यह संभावना है कि सत्यापन ट्विटर ब्लू का हिस्सा बन जाएगा. ट्विटर ब्लू को पिछले साल जून में प्लेटफॉर्म की पहली सदस्यता सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था, जो मासिक सदस्यता के आधार पर 'प्रीमियम सुविधाओं तक विशेष पहुंच' प्रदान करती है. इस सुविधा वाले यूजर्स ट्वीट संपादित करने की सुविधा भी मिलती है.

आईटी मंत्री ने कही ये बात : ट्विटर द्वारा सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज 'ब्लू टिक' के लिए प्रति माह 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि इसपर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है.

चंद्रशेखर ने कहा, 'यह बात ट्विटर ने नहीं की है. किसी ने इस खबर को चलाया है... इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है. उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे... मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता.'

मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके मुताबिक ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित 'ब्लू टिक मार्क' के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है.

इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है.

पढ़ें- सबसे अमीर आदमी को इस ऐप से टक्कर देंगे Twitter के जन्मदाता!

(एक्स्ट्रा इनपुट पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 31, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.